header

शिक्षक मोहनलाल सुमन को बोधगया विहार में "राष्ट्रीय सरस्वती अवार्ड 2022" से किया गया सम्मानित

शिक्षक मोहनलाल सुमन को बोधगया विहार में  "राष्ट्रीय सरस्वती अवार्ड 2022" से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

गरौठा (झाँसी)
 हमेशा ही अपने नवाचारों से अपनी पहचान बनाने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय राजापुर ब्लॉक गुरसराय में कार्यरत नवाचारी शिक्षक मोहनलाल सुमन ने एक बार फिर झांसी जिले को गौरवान्वित किया है कई राज्यों में सम्मानित हो चुके मोहनलाल सुमन को बिहार राज्य के बोधगया में  "राष्ट्रीय सरस्वती अवार्ड 2022" से सम्मानित किया गया है। भारत वर्ष के 100 नवाचारी शिक्षकों के साथ मोहनलाल सुमन को बोधगया विहार में रविवार को हुए भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। बोधगया में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह को बाल रक्षक प्रतिष्ठान के संस्थापक मनोज चिंचोरे, नरेश बाघ महाराष्ट्र एवं राष्ट्रपति अवार्ड विजेता विहार के हरिदास शर्मा द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप आई आई टी पटना के डायरेक्टर प्रो. टी.एन. सिंह, आभा सिंह एससीईआरटी पटना, प्रो. डॉ. रेखा अग्रवाल, प्रो. कुशल किशोर, डॉ रमेश कुमार सिंह, जागृति कला मौजूद रहे। वहीं मूल रूप से गरौठा निवासी मोहनलाल सुमन अपने विशिष्ट नवाचारों के लिए तीन बार केंद्रीय शिक्षा मंत्री से सम्मानित हो चुके हैं साथ ही भारतवर्ष के कई राज्यों से अवार्ड पा चुके हैं। कुछ ही समय पहले उत्तर प्रदेश से दो राज्यस्तरीय अवार्ड से सम्मानित हुए मोहनलाल सुमन बच्चों को पढ़ाई के साथ मूर्ति कला, पेंटिंग , रंगोली,लोक संगीत भी सिखा रहे हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.