बाघेश्वर धाम सरकार को दे रहा बराबरी की टक्कर बरियन सरकार धाम का दरबार
बरियन सरकार का लगा दिव्य दरबार एवं विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
झांसी।। तहसील गरौठा अंतर्गत कस्वा गुरसरांय के तालाब माता मंदिर पर बरियन सरकार के पीठाधीश्वर पंडित ऋषिकृष्ण शास्त्री द्वारा दिव्य एवं चमत्कारी दरबार लगाया गया जोकि प्रसिद्ध दरबार बाघेश्वर धाम सरकार को बराबरी की टक्कर दे रहा है। जहां पर फरियादियों के बिना बताये ही बरियन सरकार द्वारा उनकी समस्या बताकर उनका निदान किया जाता है जब क्षेत्रीय लोगों ने दरबार में ऐसा अद्भुत चमत्कार देखा तो लोग बरियन सरकार की जय जयकार करने लगे दरबार के उपरांत कार्यक्रम के आयोजक नितुल व्यास द्वारा विसाल भंडारा करवाया गया गया जिसमें हजारों की संख्या लोगों की भीड़ देखने को मिली।
झांसी से कृष्ण कुमार की रिपोर्ट