header

आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 5 लोगों की मौत, रिपोर्ट कृष्ण कुमार 

झांसी// तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है । वहीं लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल बताए गए है साथ ही मरने वालों में कुछ महिलाएं भी बताई जा रही हैं।

झांसी जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते सोमवार को हुई बारिश में मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम इटायल में आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम इटायल निवासी गीता पुत्री रामप्रसाद 20 ,खुशबू पुत्री रामप्रसाद 16,वर्ष, पार्वती पत्नी पन्नालाल गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं निकेता पुत्री संतोष 17 वर्ष,पिंकी देवी पत्नी महेश आर्य 26 वर्ष, क्रांति पुत्री संतोष 24 वर्ष की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। व ग्राम भदरवारा में भी आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर काम कर रहे काजोल पत्नी केशवदास उम्र 36 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई वहीं वनपुरा निवासी चरणसिंह पुत्र जयराम 35 वर्ष की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। सभी मृत एवं घायल ब्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया तथा मृत लोगों की सूचना तहसील प्रशासन को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मौका मुआयना किया तथा परिजनों से जानकारी ली। वहीं मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम इटायल मैं आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है वहीं तीन की हालत गंभीर बताई गई है। तो वही मऊरानीपुर के ग्राम भदरवारा में भी एक किसान महिला की मौत हो गई है। फिलहाल मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
खबर लिखे जाने तक
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.