header

गरौठा में चावल माफिया सक्रिय प्रदेश सरकार द्वारा भेजे जा रहे सरकारी राशन (चावल) की जा रही कालाबाजारी प्रशासन देखकर भी मौन

गरौठा में चावल माफिया सक्रिय प्रदेश सरकार द्वारा भेजे जा रहे सरकारी राशन (चावल) की जा रही कालाबाजारी प्रशासन देखकर भी मौन

रिपोर्ट, कृष्ण कुमार


गरौठा झांसी।। तहसील गरौठा में चावल माफियाओं का एकछत्र राज चल रहा है कोई रोकने टोकने वाला नहीं इसलिए चावल माफियाओं के हौसले बुलंद दिन हो या रात लगातार सरकारी राशन के चावल की जा रही कालाबाजारी। आज दिनांक 27 सितंबर मंगलवार को गरौठा गुरसरांय सड़क पर चावल से लदी गाड़ी के चावल रोड पर गिरते हुए देखे तो पत्रकारों ने एक आपे टैक्सी को रोका जिसमें कई कुंतल चावल सरकारी राशन के  भरे हुए थे जब इस मामले में टैक्सी ड्राइवर से पूछा गया तो उसने बताया कि यह चावल गरौठा मे ककरवई तिराहे पर स्थित एक दुकान से लादकर गुरसरांय ले जा रहे हैं तभी उसी समय गुरसरांय के कई दबंग चावल व्यापारी आ गए और चावल की गाड़ी को दबंगई के साथ अपने साथ ले गए जब पत्रकारों ने प्रशासनिक अधिकारियों से चावल माफियाओं द्वारा की जा रही चावल की कालाबाजारी की शिकायत भी की गई वहीं चावल से लदी गाड़ी की शिकायत सप्लाई स्पेक्टर गरौठा से भी की गई। ड्राइवर से पूछताछ करने पर उसने चावल की गाड़ी के बारे में बताया साथ में ड्राइवर ने चावल माफिया का नाम भी बताया है। अब देखना यह है की चावल माफियाओं पर अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं या फिर मौन रहकर मामले को शांत कर दिया जाता है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.