header

*विभिन्न मांगो को लेकर किसान नेताओं ने भरी हुंकार*

मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के ग्राम खंदरका में विशाल किसानव पंचायत का आयोजन हुआ जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए जमकर नारेबाजी की किसानों ने पंचायत में 2021 खरीफ फसल का मुआवजा बीमा क्लेम पेयजल अघोषित विद्युत कटौती गांव में रोड निर्माण गौशाला का निर्माण कराया जाए गांव में श्मशान घाट बनाया जाए प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ शौचालय विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन सेक्टरों में अवैध कब्जा हटाये जाने आदि समस्याओं को लेकर पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी पीड़ा रखी किसानों ने ग्राम सचिव पर आरोप लगाया गांव नहीं आता गांव में गंदगी का अंबार है किसान धरमदास विश्वकर्मा ने बताया 1 साल पहले हमारी खरीफ़ की संपूर्ण फसल नष्ट हुई थी जिसका मुआवजा बीमा क्लेम अभी तक नहीं आया तहसील कचहरी के चक्कर लगा लगा कर थक गए हैं कोई सुनता नहीं ।किसान पंचायत की अद्यक्षता कर रहे रमाकांत दुबे  ने बताया गांव में आधा किलोमीटर रोड जर्जर है बारिश में ग्रामीण नहीं निकल पाते हैं तत्काल गांव में रोड बनाया जाए।
किसान रमेश निषाद ने कहा प्रधानमंत्री आवास का लाभ हमको आज तक नहीं मिला सरकारी योजनाएं गरीबों तक नहीं पहुंच रही हैं हमको आवास और शौचालय दिलवाया जाए ।रजनीश दुबे ने बताया गांव में श्मशान घाट का निर्माण कराया जाए किसान कमलेश आर्य ने बताया सफाई कर्मी गांव में नहीं आता है नालियां बजबजा रही हैं गंदगी का अंबार है गांव में बच्चे बूढ़े बीमार हो रहे हैं ।विमलेश श्रीवास ने बताया इस भीषण गर्मी में विद्युत विभाग द्वारा अघोषित कटौती की जा रही है जिससे हालात खराब हो चुके हैं विद्युत कटौती बंद कराई जाए ।पंचायत का संचालन किसान नेता हरीश चंद्र मिश्रा ने किया। किसान सेवक शेखर राज बडोनिया ने कहां सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है योजनाएं गांव पहुंचने से पहले रास्ते में दम तोड़ देती हैं ।उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है किसानों की खरीफ फसल की बुवाई का समय आ गया है और सरकार ने 1 वर्ष पूर्व खराब हुई खरीफ की फसल का अभी तक न मुआवजा दिया न बीमा क्लेम दिया विद्युत विभाग की तानाशाही चरम पर है अघोषित कटौती की जा रही है विद्युत चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है पेयजल का भीषण संकट है आज तक गांव में गौशाला नहीं बनी है किसान परेशान है किसानों की समस्याओं का निराकरण 15 दिनों में नहीं होता तो किसान कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। पंचायत में प्रमुख रूप से रमाकांत दुबे रामजीवन दुबे धर्मदास विश्वकर्मा मूलचंद्र रायकवार जयराम आर्य कमलेश आर्य मुन्ना लाल आर्य मोहन लाल अहिरवार रामपाल राम भरोसी अहिरवार वृंदावन आर्य राजेश कुमार आर्य प्रेम नारायण अहिरवार रमेश रैकवार शिवदयाल अहिरवार छन्दी लाल अहिरवार चेतराम अहिरवार रामचरण अहिरवार संतोष चंद्र दुबे कौशल किशोर दुबे हरीश चंद्र मिश्रा रामचरण खंगार प्यारेलाल बेधड़क शिव रतन सिंह विमलेश श्रीवास रजनीश दुबे पत्रकार शेखर राज बडोनिया शिवनारायण परिहार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.