header

*कूआ गांव में पानी को तरसते ग्रामीण*

मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के ग्राम कुआ गांव स्यावनी में आज विशाल किसान पंचायत का आयोजन हुआ जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी पंचायत में प्रमुख रूप से पेयजल का भीषण संकट विद्युत विभाग द्वारा की जा रही अघोषित कटौती खेतों में सिंचाई हेतु सरकारी ट्यूबवेल लगवाये जाए 2021 का खरीफ फसल का मुआवजा व बीमा क्लेम कुआं गांव से लेकर बुढ़िया तक रोड निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर किसानों ने पंचायत में जमकर नारेबाजी की आंदोलन की चेतावनी दी।ग्रामीण किसानों ने बताया भीषण गर्मी का समय में पेयजल का भीषण संकट खड़ा हो गया हमारे गांव में दो पेयजल हेतु टैंकर पानी के भेजे जाएं एक टैंकर बरारन के मोहल्ला में भिजवाया जाए किसानों ने बताया गांव में खारे पानी की समस्या है जहां पर मीठा पानी है वहां पर भारी लाइन लगती है यहां की महिलाएं पुरुष 1 किलोमीटर दूर से पानी लाने के लिए मजबूर है सारा दिन पानी भरने में लग जाता है किसानों ने मांग की गांव में तत्काल पानी की टंकी बनवा कर पानी की सप्लाई की जाए किसानों ने कहा कुआं गांव मौजे में कम से कम 10 सरकारी ट्यूबवेल लगवाए जाएं जिससे किसान अपने खेतों की सिंचाई कर सके पानी के अभाव में यहां उपज अच्छी नहीं हो पाती पानी का संसाधन ना होने से खेती किसानी चौपट है किसानों ने पंचायत में मांग की 2019 में खरीफ फसल नष्ट हुई थी जिसमें तिली उर्द मूंग मूंगफली आदि फसलों का संपूर्ण नुस्कान हुआ था जिसका मुआवजा अभी तक नहीं मिला ना फसल बीमा दिया गया। सरकार तत्काल मुआवजा दे जिससे हम लोग अपनी खरीफ फसल की बुवाई कर सकें उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है आज किसान बिजली कटौती से पेयजल मुआवजा सिंचाई हेतु पानी कमरतोड़ महंगाई से परेशान हैं किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है किसानों को तत्काल मुआवजा बीमा क्लेम पेयजल की व्यवस्था सरकार कराएं सिंचाई हेतु सरकारी ट्यूबवेल लगवाए किसानों की समस्याओं का निराकरण जल्द किया जाए समस्याओं का निराकरण न होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। पंचायत में प्रमुख रूप से सुनील प्रकाश कुशवाहा हरिराम नापित रामकुमार धोबी प्रकाश अहिरवार इमाम खां वली मोहम्मद अकबर अली हमीन महेश गोटीराम बरार सुनील वीरेंद्र हुसैन रहमत बसीर गौतम हरप्रसाद हामिद देवेंद्र हिसाबी कुशवाहा अकबर खान गजेंद्र यादव प्यारेलाल बेधड़क शेखर राज बडोनिया सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.