header

घोड़ों की मौत के सदमे में पुने झूला फांसी पर*

मऊरानीपुर(झांसी)आर्थिक तंगी कर्ज में डूबे किसान पुनने कुशवाहा ने अपने खेत में लगे बबूल के पेड़ में 21 जून को फांसी लगाकर विगत दिनों आत्महत्या कर ली थी जनपद झांसी ब्लॉक बंगरा के गांव बोड़ा में 21 जून शाम को घर से कह कर निकले थे खेत जा रहे है रात में जब वापस नहीं लौटे परिजनों ने तलाश कि कहीं नहीं मिले 22 जून सुबह परिजन जब खेत पर पहुंचे तो देखा खेत पर ही लगे बबूल के पेड़ में लटके हुए दिखे जिसकी सूचना पुलिस को दी गई परिजनों ने बताया फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी मृतक किसान पुनने कुशवाहा पुत्र परिक्षित कुशवाहा उम्र 61 वर्ष वार्ड नंबर 4 बोड़ा के निवासी थे 6 बीघा के काश्तकार थे, 4 लड़कों सहित पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी परिजनों ने बताया   दो लाख 18 हजार का केसीसी लोन स्टेट बैंक मऊरानीपुर से लिया था और साहूकारों का डेढ़ लाख लगभग है परिजनों ने बताया उन्होंने तो घोड़े भी खरीदे थे जिसकी कीमत 80 -80 हजार थी और दोनों घोड़ों की मौत हो जाने पर काफी परेशान थे कर्ज अधिक था कुछ दिनों पहले बैंक नोटिस आया था कर्ज चुकाने का कर्ज न चुका पाने की स्थिति में काफी चिंतित से टेंशन में से परेशान रहते हैं खेती में भी कुछ ज्यादा हो नहीं रहा था खरीफ फसल नष्ट हो गई थी कर्ज बढ़ गया था आमदनी घट गई थी कर्ज चुकाने का दबाव था इसी उधेड़बुन में पुनने कुशवाह ने खेत पर लगे बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार आज ग्राम बोड़ा पहुंचकर परिजनों से मिले परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शोक संवेदना प्रकट की और हर संभव मदद की बात कही साथ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मृतक किसान के परिजनों को ₹500000 की आर्थिक मदद की मांग की मौके पर दशरथ शिवदयाल गोविंदी कमलेश प्रीतम आत्मा प्रकाश पटेरिया इंद्र प्रकाश शर्मा किशोरी लाल यादव प्यारेलाल बेधडक उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.