header

कमरतोड़ महंगाई से खेती बनी घाटे का सौदा*

   मऊरानीपुर(झांसी)बर्बाद खरीफ फसल मुआवजा बीमा क्लेम सिंचाई हेतु सरकारी ट्यूबवेल रोड निर्माण गौशाला निर्माण आवास स्वच्छ शौचालय पेंशन जैसी समस्याओं को लेकर किसान कांग्रेस ने खोला मोर्चा।
उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व मे ग्राम बरुआ माफ में विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें किसानों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी किसानों ने बताया तहसील ब्लॉक के चक्कर लगा लगा कर थक गए कोई सुनाई नहीं हो रही । किसान नेता ने किसानों की पीड़ा सुनकर निराकरण कराने का आश्वासन दिया।
किसान दीनदयाल अहिरवार ने बताया गांव में लगभग ढाई सौ छुट्टा जानवर घूम रहे हैं जिन से फसलों को बचाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है सरकार तत्काल गांव में गौशाला बनवाए जिससे हम लोग अपनी फसल को बचा सकें। किसान प्रदीप अहिरवार ने बताया देवरी मौजे में हम लोगों की जमीन है जहां पर लगभग गांव की तीन चार सौ बीघा जमीन हैं वहां पर पानी का साधन नहीं है डीजल महंगा होने से खेती किसानी करने में दिक्कत आ रही है दशान नदी से पाइप लाइन डालकर इंजन चला कर सिंचाई करते हैं जो बहुत महंगा पड़ता है हमारे यहां सरकारी 5 ट्यूबवेल लगवाये जाए जिससे सिंचाई की समस्या दूर हो सके। पंचायत में किसानों ने एक स्वर में कहा खरीफ फसल का मुआवजा व बीमा क्लेम दिलाया जाए जिससे इस खरीफ की फसल बुवाई में हम लोगों को थोड़ी मदद मिल सके ग्रामीणों ने कहा गांव में श्मशान घाट बनवाया जाए श्मशान घाट ना होने से बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है कमरतोड़ महंगाई से खेती किसानी घाटे का सौदा साबित हो रही है सरकार समय पर किसानों को मुआवजा बीमा क्लेम नहीं दे पा रही है जो सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है सरकार कह रही है कि गांव-गांव गौशाला बन गई है लेकिन धरातल पर गौशाला नहीं दिख रही है किसानों की समस्याओं का निराकरण ना होगा तो किसान कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी । पंचायत में प्रमुख रूप से जगदीश कुशवाहा दीनदयाल अहिरवार गयादीन पाल गोकुल अहिरवार कुलदीप अहिरवार भुजबल कुशवाहा मुकेश श्रीवास रतीराम अनुरागी रामपाल हरीश चंद्र पाल दयाल कुशवाहा सुखलाल दाऊ पुष्पेंद्र भानु प्रताप अहिरवार चरणदास कुशवाहा भानु कुशवाहा गप्पू बरार गोपी कुशवाहा अजेंद्र अहिरवार राजू अहिरवार शिव दयाल कुशवाहा पुष्पेंद्र रायकवार गजेंद्र कुमार प्रदीप कुशवाहा जय हिंद कुशवाहा जगदीश श्रीवास राजू प्यारेलाल बेधड़क किशोरी लाल यादव शिव नारायण सिंह परिहार शेखर राज बडोनिया रामाधार निषाद हरीश चंद्र मिश्रा बिहारी सिंह तोमर सहित सैकड़ों किसान उपस्थितरहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.