header

बिजली की अंधाधुंध कटोती को लेकर ग्रामीणों ने काटी गदर*

 मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के ग्राम ककवारा की दलित बस्ती सिद्ध पुरा मैं बिजली की समस्या को लेकर विशाल पंचायत हुई जिसमें सिद्ध पुरा दलित बस्ती जिसकी आबादी लगभग ढाई सौ है आज तक गांव में बिजली नहीं पहुंची 15 दिनों के अंदर गांव में खम्भे गड़वा कर तार खींचकर बिजली नहीं पहुंचाई गई तो तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में किसान कांग्रेस अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देगी। पंचायत में महिलाओं ने शासन प्रशासन पर जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए खरी खोटी सुनाई जमकर नारेबाजी की कहां कई सालों से गांव में बिजली न आने के लिए बिजली विभाग में धरना प्रदर्शन किया गया उप जिला अधिकारी को पत्र दिया गया जिला स्तर पर पत्र भेजा गया 3 साल से लगातार गांव में बिजली के लिए हम लोग संघर्ष कर रहे हैं और अभी तक ना हमारे गांव में बिजली आई ना खंबे गडे हमारे गांव में बिजली विभाग ने तीन-चार साल पहले मीटर भिजवा दिए थे लेकिन आज तक ना खंभे लगाए गए ना गांव में तार खींचे गए ना बिजली पहुंची ग्रामीणों ने आरोप लगाया ककवारा से सिद्ध पुरा के बीच में एक नाला पड़ता है जो बारिश में पानी भरने से हमारा गांव कट जाता है अलग-थलग पड़ जाता है ना तो गांव तक आने के लिए रोड बनाया गया है और ना बीच में पुल का निर्माण किया गया है महिला किसान कस्तूरी देवी ने बताया हमने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को अपनी पीड़ा सुनाई है हमको सिर्फ चुनाव के समय याद किया जाता है वोट लेने के बाद फिर कोई भी नेता जनप्रतिनिधि अधिकारी यहां नहीं आता है हम लोगों का दुर्भाग्य हमारे बच्चों की शादियां नहीं हो पाती बाहर से कोई रिश्ता लेकर आता है तो कहता है गांव में लाइट नहीं है तो अपनी बच्ची की शादी इस गांव में नहीं करेंगे कई समस्याओं से जूझ रही यह बस्ती अपनी किस्मत पर रो रही है। ग्रामीणों ने कहा हम भी इंसान हैं हम को भी जीने का अधिकार है हमें भी बिजली पानी रोड़ की जरूरत है और सरकार हमें हमारी मूलभूत समस्याओं का हल नहीं करा रही है ।अगर 15 दिनों में हमारे गांव में बिजली नहीं आती तो मजबूरन हमको तहसील में धरना प्रदर्शन शुरू करना पड़ेगा किसान सेवक शेखर राज बड़ोनिया ने कहा भाजपा सरकार डिजिटल इंडिया की बात कर रही है और इस गांव में आज तक लाइट नहीं पहुंचा पाई कैसे मोबाइल चार्ज होते हैं कैसे बच्चे पढ़ाई करते हैं कैसे पानी की व्यवस्था होती है भाजपा के जुमलेबाजी का यह जीता जागता उदाहरण यह ककवारा का सिढ़पुरा है। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहां प्रधानमंत्री मोदी जी गांव गांव लाइट पहुंचा दिया है का दावा कर रहे हैं जबकि धरातल पर जनपद झांसी में आज भी आधा दर्जन ऐसे गांव हैं जहां आज तक बिजली नहीं पहुंची है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का विकास का दावा हवा हवाई दिखाई पड़ रहा है आज सिद्धपुरा में बिजली ना होने से इन ग्रामीणों की पीड़ा देखी नहीं जाती बिजली रोड पुलिया ना होने से ढाई सौ की आबादी सिद्ध पुरा दुनिया से कटी नजर आ रही है 15 दिनों के अंदर गांव में बिजली नहीं पहुंची तो किसान कांग्रेस तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेगी। परिहार ने कहा शहरी व ग्रामीण अंचलों में हो रही अंधाधुंद विद्युत कटौती ने आम जनमानस का जीना मुहाल कर दिया विद्युत विभाग की तानाशाही के चलते जनजीवन खून के आंसू रो रहा है बिजली विभाग  मस्त जनता त्रस्त बिजली कटौती बंद नहीं की जाती तो विद्युत विभाग का घेराव किया जाएगा। पंचायत में प्रमुख रूप से शेखर राज बड़ोनिया  प्यारेलाल बेधड़क कस्तूरी देवी बसंती देवी केस कली देवी शीला देवी भगवती देवी बेनी बाई देवी श्री देवी रंजन देवी मुन्नी देवी विमला देवी रानी देवी राम कुमार पाल राजू पाल राजाराम पाल कल्याण पाल ग्यासी पाल किशोरी पाल बल्लू पाल प्रकाश पाल कमल पाल मन्नू अहिरवार गोटी राम अहिरवार बृजकिशोर अहिरवार भागीरथ अहिरवार बुधलाल अहिरवार लछु अहिरवार पन्नालाल नामदेव राजेंद्र नामदेव बलई अहिरवार मठीले अहिरवार झुल्ली अहिरवार दयाराम अहिरवार राजू अहिरवार प्रागी लाल अहिरवार काशीराम अहिरवार राजाराम उर्फ रहीस अरविंद अहिरवार विश्वनाथ अहिरवार रोशन अहिरवार मानु अहिरवार पप्पू पाल भगवानदास पाल राम चरण पाल भज्जू पाल रणजीत पाल धनपाल रजपाल सुंदर पाल जय हिंद पाल शोभा पाल नीरज पाल शिव नारायण परिहार हरीश चंद्र मिश्रा सहित सैकड़ों किसान महिलाएं उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.