header

*कोतवाली का वाटर कूलर कबाड़ खाने मे तब्दील,सब बूंद बूंद पानी को प्यासे*

  मऊरानीपुर(झांसी) जहा अच्छे अच्छे पानी मांग जाते है वहा अब हाल यह है कि इस भीषण गर्मी में स्टाफ से लेकर आने वाले फरियादी बूंद बूंद पानी को परेशान हो रहे है।मामला कोतवाली के गेट पर लगे वाटर कूलर की हो रही है 6 साल से शो पीस बने उक्त वाटर कूलर को जंग खा रही है।व्यवस्था के नाम पर खाकी बर्दी के पास पैसे की कोई कमी नहीं है उपेछित पड़े वाटर कूलर को आम जनता से लेकर व्यापार मंडल,प्रधान संघ,अधिवक्ता गण बार संघ के सहयोग से 30 मई 2015 मे तत्कालीन एस ओ विक्रम सिंह,सीओ संजय कुमार, एस डी एम अमित कुमार ने तत्कालीन एस एस पी किरण एस, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दिनेश कुमार के द्वारा लोकार्पित करवाया था।जब तक विक्रम सिंह तैनात रहे उक्त वाटर कूलर से स्टाफ सहित फरियादी से लेकर आम जनता राहत मे रही।उक्त सभी के तबादले एक एक कर होते रहे और वाटर कूलर अपेछित होता गया सात साल में कितने कोतवाल सीओ एस डी एम आए और गए लेकिन किसी की भी नजर उक्त अति महत्वपूर्ण वाटर कूलर की ओर नहीं गई जिसके चलते सात साल मे अब लगभग कबाड़ में तब्दील होते जा रहे वाटर कूलर को इंतजार है ऐसे कोतवाल ओर साहबो की जो इसे ठीक कराकर फिर सभी को राहत का वरदान बन सके।मालूम हो कि इन दिनों एक एक बूंद ठंडे पानी के लिए खुद कोतवाली व उसका स्टाफ भाड़े के केपरो से काम चला रहे है वहीं फरियादी और आम जनता बूंद बूंद पानी को तरस रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.