हाई टेंशन तार में उलझे गोवंश की तडफ तडफ कर मौत*
0
जून 24, 2022
मऊरानीपुर(झांसी) ग्राम बोंडा से निकली हाई टेंशन बिजली लाइन का तार टीला नरैनी के खेत मे टूटने से भूसा चर रही 5 गायो की करंट प्रवाहित तारो में उलझ कर मौत हो गई।इस मामले में विद्युत विभाग एस डी ओ व जे ई से जब ज़बाब मांगा तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। मौके पर पहुंचे हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष विजय चौबे ने घटना की सूचना जतारा उप जिलाअधिकारी को दी,इस पर उन्होंने कहा कि हम मामले की जांच करवा रहे है अभी फिलहाल यह जानकारी हमें नहीं थी।बहरहाल गो वंश की दर्दनाक मौत का मामला एम् पी व यू पी बॉर्डर को लेकर फसा पड़ा है।
Tags