header

भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है- शिवनारायण परिहार*


मऊ रानीपुर(झांसी)12 वर्ष पूर्व शुखनई नदी पठगुवां पर बना हुआ पुल कई वर्षों से ध्वस्त हो गया है पुल बनवाया जाए 24 घंटे में लगभग 6 घंटे बिजली आ रही है गांव में दर्जनों हैंडपंप खराब हैं पेयजल का संकट गहरा गया है पठगुवां के बारियन मोहल्ला में 25 केवी की डीपी लगाई जाए खरीफ फसल मुआवजा बीमा क्लेम दिलाया जाए इन्हीं समस्याओं को लेकर आज उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के ब्लॉक बंगरा के गांव पठगुवां में किसान कांग्रेस की विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी पंचायत में सैकड़ों किसानों ने चिंतन मंथन किया अपनी अपनी पीड़ा रखी किसानों ने कहा साहब यह हमारा पुल कई वर्षों से टूटा पड़ा है बारिश का समय है यह पुल कब बह जाए कोई गारंटी नहीं है कई बार इस पुल के निर्माण के लिए ज्ञापन दिया गया अधिकारियों को पत्र भेजा गया लेकिन आज तक सुनाई नहीं हुई किसानों ने पंचायत में बताया इस उमस भरी भीषण गर्मी में विद्युत विभाग खून के आंसू रुला रहा है 24 घंटे में मात्र 6 घंटे बिजली दी जा रही है पंचायत में किसानों ने बताया पठगुवां बरियन मोहल्ला में डीपी ना होने से दूर से डोरी डालकर लाइट लानी पड़ती है जबकि मोहल्ले में कई विद्युत मीटर लगे और बिजली नहीं आती है कोई अगर डोरी काट देता है तो फिर मोहल्ले में लाइट नहीं पहुंचती इसलिए हमारी समस्याओं को देखते हुए विद्युत विभाग हमारे वरियन मोहल्ला में 25 केवीए की डीपी लगवाई जाए जिससे बिजली हमको मिल सके किसानों ने बताया गांव में हैंडपंप दर्जनों खराब हो गए हैं जिससे पेयजल का संकट गहरा गया है हमारे गांव में खराब पड़े टहैंडपंपों का तुरंत सुधार करवाया जाए पंचायत में किसानों ने कहा खरीफ फसल बुवाई का समय आ गया है अभी तक सरकार ने हमारा पिछली खरीफ़ फसल का मुआवजा व बीमा क्लेम नहीं दिया जिसमें तिली मूंग उड़द मूंगफली आदि फसलों को अतिवृष्टि के चलते भारी नुकसान हुआ था किसान कह रहे हैं कि साहब खेती की लागत बढ़ गई है पैसे हैं नहीं है हमारी उपज के दाम घट गए हैं सब चीज महंगा हो गया है लेकिन हमारी मूंगफली मटर के दाम घट गए हैं सरकार तत्काल हम लोगों को मुआवजा दे जिससे हम लोग अपनी खरीफ की फसल की बुवाई कर सकें किसानों ने पंचायत में मांग की हमारे गांव में गौशाला पास हो गई है लेकिन अभी बनी नहीं है खरीफ फसल की बुवाई का समय आ गया है फसल बोने से पहले गांव में गौशाला बन जाए तो बहुत अच्छा रहेगा स्वच्छ शौचालय प्रधानमंत्री आवास पेंशन सम्मान निधि जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ निष्पक्षता से हम किसानों को मिलना चाहिए आज पंचायत में किसानों ने प्रदर्शन करते हुए आंदोलन की बात कही। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा सरकार पूरे प्रदेश में विकास का ढिंढोरा पीट रही है वहीं दूसरी ओर कई वर्ष से टूटा पडा पठगुवां गांव का शुखनई नदी पर बना पुल जो  कई वर्षों से टूटा पड़ा है आज तक नहीं बन सका ग्रामीणों को और आने जाने वाले लोगों की जान माल का खतरा बना है बारिश अधिक होने से यह पुल बह जाने की संभावना है तत्काल इसका निर्माण कराया जाए नए रूप में। परिहार ने कहा विद्युत विभाग की तानाशाही गुंडई के चलते ग्रामीण अंचलों में अघोषित कटौती की जा रही है आम जनमानस खून के आंसू रो रही है विद्युत कटौती बंद हो, मुआवजा बीमा क्लेम किसानों को समय पर नहीं दिया जाता तो किसान का कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी धरना प्रदर्शन करेगी जरूरत पड़ेगी तो चक्का जाम भी करेंगी। पंचायत में प्रमुख रूप से लालाराम शर्मा घनश्याम विश्वकर्मा काशीराम रोलिया अरविंद यादव छक्की अहिरवार तुलसीदास पूर्व प्रधान शौकत खान शहादत खान शीतल अहिरवार रामदीन अहिरवार गयादीन अहिरवार विजय अहिरवार प्यारेलाल बेधड़क किशोरी लाल यादव नंदराम सिंह खंगार बिहारी सिंह तोमर रमेश विश्वकर्मा मोहारे बारी सावित्री देवी पार्वती देवी ज्ञान देवी वति देवी माया देवी मुरारी विश्वकर्मा जय राम अहिरवार मोहन लाल अहिरवार सतीश यादव रमसू धोबी गुल्ले अहिरवार शेखर राज बडोनिया  रामाधार निषाद शंकर लाल कुशवाहा शिव नारायण सिंह आदि सैकड़ों किसान महिलाएं उपस्थित रहें ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.