header

मंहगाई और बेरोज़गारी के मुद्दे पर भाजपा सरकार फैल*

मऊरानीपुर(झांसी)किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर आज जनपद झांसी ब्लॉक मऊरानीपुर के गांव बड़ा गांव में विशाल किसान पंचायत का आयोजन हुआ जिसमें कमरतोड़ महंगाई मुआवजा बीमा क्लेम जर्जर रोड पेयजल की समस्या को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोला पंचायत में प्रमुख रूप से महंगाई से गरीबों किसानों मजदूरों की कमर टूट गई है किसानों मजदूरों ने पंचायत में कहा केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के गरीब महिलाओं को लकड़ी के धुए से बचाने के लिए उज्जवला योजना के तहत मुफ्त में गैस सिलेंडर  चूल्हे दिए गए अब भोजन लकड़ी के चूल्हे पर बन रहा है और सिलेंडर उनके धुए से काला हो रहा है महिलाएं कहती हैं कि इतना महंगा सिलेंडर भराने के लिए पैसा कहां से लाएं दरअसल घरेलू गैस सिलेंडर लगातार महंगा होता गया है इस समय एक सिलेंडर का दाम लगभग ₹1050 है इस कारण उज्जवला योजना के लाभार्थियों को इसको भरा पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लग रहा है यही वजह है कि महिलाएं भोजन दोबारा से लकड़ी जलाकर चूल्हे पर बनाने लगी है गांव के कई घरों में सिलेंडर एक कोने में रख दिया गया है बड़ा गांव की रहने वाली रामकुवर देवी का कहना है सिलेंडर इतना महंगा हो गया है की सिलेंडर भरवाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है फिर से लकड़ी लाकर चूल्हे पर खाना बनाना पड़ रहा है साल भर से सिलेंडर नहीं भरवाया।
गांव की रहने वाली पुक्खन देवी ने बताया सिलेंडर इतना महंगा हो गया है कि 1 साल से सिलेंडर नहीं भरवा पाए पैसे का इंतजाम नहीं हो पाया चूल्हे में खाना बना रहे हैं गांव की रहने वाली फूला देवी ने भी अपनी पीड़ा को बताया कि साहब इस महंगाई में घर का खर्च नहीं चल रहा है गैस सिलेंडर ₹1000 का भर रहा है कितनी खर्च में कटौती करो लेकिन पैसे नही बचते है की सिलेंडर भरा ले मेहनत मजदूरी करके घर का खर्च ही चल पाता है ।मजबूरन सिलेंडर नहीं भरा पा रहै है इसलिए अब लकड़ी से मिट्टी के चूल्हे में खाना बना रहे हैं। किसान कांग्रेस की किसान पंचायत में किसानों ने महिलाओं ने अपनी अपनी समस्या को रखा जिसमें किसानों ने बताया मुआवजा बीमा क्लेम गांव में रोड खराब है पानी की समस्या है पेंशन विकलांग पेंशन आदि समस्या है। किसानों ने समस्याओं को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहां कमरतोड़ महंगाई के चलते बेरोजगारी बढ़ गई है लोगों को रोजगार दे पाने में सरकार पूरी तरह नाकाम है यहां का मजदूर किसान पलायन करके दिल्ली जा चुका है इस कमरतोड़ महंगाई में लोग सिलेंडर भरवाने में असमर्थ है उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था चुनाव के बाद त्यौहार पर एक फ्री सिलेंडर देंगे जो अभी तक गरीबों के यहां सिलेंडर नहीं पहुंचा सरकारी योजनाओं के लिए किसान दर-दर की ठोकरें खा रहा है भाजपा सरकार किसानों गरीबों के प्रति संवेदनशील नहीं सरकार ने अभी तक खरीफ 2021 का मुआवजा व बीमा क्लेम नहीं दिया किसानों की खरीफ की फसल की बुवाई का समय आ गया है किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण नहीं होता तो किसान कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी पंचायत में प्रमुख रूप से शेखर बडोनिया हरिश्चन्द मिश्रा बूठे अहिरवार कलूटे नत्थू लल्ला कीसुन मातादीन रामहित अच्छे लाल अहिरवार प्रकाश डालचंद भैयालाल रामप्रकाश मुकेश गुलजारी प्यारेलाल बेधड़क अशोक मजीद रामाधार निषाद गोमती देवी काशीपुरा बाई फूला देवी कांटी राम कुमार अनु देवी लक्ष्मी देवी फूलन देवी पाना देवी तेज कुवर राजा बेटी मगन सतिया रामचरण कल्लू पार्वती रामकली उर्मिला देवी रामाकली च गजेंद्र सिंह यादव कमली देवी शिवनारायण परिहार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.