header

विभिन्न मांगो को लेकर किसानों ने किया जंगी प्रदर्शन*

मऊ रानीपुर(झांसी) उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में आज जनपद झांसी की तहसील मऊरानीपुर प्रांगण में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ सिंचाई विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जंगी प्रदर्शन किया जमकर नारेबाजी की मऊरानीपुर खदीयान चौराहे से लेकर खजरी तक बनाए जा रहे रोड जिसमें रोनी चुरारा मथूपुरा टकटोली मेंलवारा गांव के किसानों की जमीन रोड में जा रही है किसानों ने आरोप लगाया पीडब्ल्यूडी विभाग व सिंचाई विभाग ने बिना किसानों की जमीन अधिग्रहण किए बिना मुआवजा दिए जबरन किसानों की भूमि धरी जमीन में बुलडोजर चला दिया जिससे किसानों के धैर्य का बांध टूटा और सुबह 10:00 बजे तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंचे जमकर नारेबाजी करते हुए मुआवजे की मांग की किसानों ने कहा जब तक मुआवजा नहीं दिया जाएगा तब तक रोड बनने नहीं दिया जाएगा किसानों ने कहा हमारी पीड़ा न सुनी गई तो चक्का जाम करेंगे किसानों का आक्रोश देखते हुए शासन प्रशासन के पांव फूल गए मौके पर उप जिला अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव के साथ पीडब्ल्यूडी विभाग के आला अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे जहां पर किसानों से वार्ता हुई किसानों ने आरोप लगाते हुए कहां हमारी भूमि धरी जमीन है जिसका हमें मुआवजा नहीं दिया गया जबरन हमारे खेतों से मिट्टी उठाई जा रही है वह हमारी भूमि धरी जमीन में रोड का निर्माण किया जा रहा है जो बर्दाश्त से बाहर है हमारी जमीन हमारी मां है उसी से हमारा हमारे परिवार का भरण पोषण होता है और सरकार पीडब्ल्यूडी विभाग ने बिना हमको कोई नोटिस दिए ना कोई सूचना दी जबरन हमारे खेतों की खुदाई शुरू कर दी जो सरासर अन्याय है जिस पर उप जिला अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव  ने किसानों से 8 दिन का समय मांगा 8 दिन बाद मौके स्थल पर जाकर सिंचाई विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर किसानों की समस्याओं का निराकरण करेंगे जब किसान संतुष्ट होंगे जब भी रोड का निर्माण होगा शासन प्रशासन ने किसानों से 8 दिन का समय मांगा मान मनउवल का दौर चला जिस पर किसानों ने सहमति जताते हुए कहां मौके पर हमारे खेतों का सर्वे किया जाए अगर हमारी जमीन जा रही तो हम को मुआवजा दिया जाए तभी रोड बनेगा जिस पर अधिकारियों ने सहमति जताते हुए 8 दिन बाद मौके स्थान पर मौका स्थल पर जाकर सभी किसानों की पीड़ा सुनकर निराकरण करने की बात कही। समस्याओं का ज्ञापन उप जिला अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव को सौंपा ।उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा सरकार पीडब्ल्यूडी विभाग गरीब किसानों की जमीनों पर बिना मुआवजा दिए बुलडोजर चला रही है जो सरासर गलत है अन्याय हैं जिसको कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी किसानों को अगर न्याय नहीं मिलेगा किसानों को उनकी भूमि धरी जमीन का मुआवजा नहीं मिलेगा तो 8 दिन बाद किसान कांग्रेस चक्का जाम करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी किसान सेवक शेखर राज बड़ोनिया ने कहा सिंचाई विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग ठेकेदारों की तानाशाही से परेशान किसानों ने मजबूरन आज तहसील में धरना प्रदर्शन किया किसान खेती करें कि धरना प्रदर्शन करें किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं होगा तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन के दौरान शिव नारायण सिंह परिहार शेखर राज बडोनिया नाथू सिंह तोमर रघुराज सिंह रामशरण गौतम कस्तूरी अग्रवाल पुष्पेंद्र सिंह लखनलाल गलली लोकेंद्र सिंह यादव जिला अध्य्क्ष, धर्मपाल सिंह भदौरिया महेंद्र सिंह सज्जन सिंह परिक्षित हरपाल सिंह भैयालाल नारायण सिंह प्रतिपाल सिंह राम प्रकाश सिंह सुमेर सिंह मूलचंद मुन्ना लाल कल्लू देवेंद्र प्यारेलाल बेधड़क रामाधार निषाद प्रवेंद्र ज्ञानेंद्र रूप राज कृष्ण कांत सोनी रमेश मोतीलाल सोनी कदौरा भगवान दास बिहारी सिंह तोमर हरिशचंद्र मिश्रा मनोज राहुल मातादीन भगवान दास बृजलाल बालकिशन मुन्नालाल मुलायम मथूपुरा राम सिंह भगवानदास पाल पप्पू अहिरवार रूपराज मनोज पदम सिंह घनश्याम बंसी हरजू पूरन चंद्रपाल सिंह सतीश मथुपुरा रामगोपाल बड़ागांव धनीराम बड़ागांव रमेश पाल मथुपुरा महेंद्र पाल सिंह चुरारा कालीचरण मातादीन आनंद कुशवाहा रामहित धर्मपाल सिंह नवीन भदौरिया पुष्पेंद्र सिंह धर्मपाल सिंह मनोज सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.