header

गर्मी के चलते खंड ब्लॉक में हुई आपात बैठक*

मऊरानीपुर(झांसी)आज विकास खंड सभागार मऊरानीपुर में ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल आपूर्ति तथा गोवंश संरक्षण एवं देवीय आपदा के संबंध में एक अति आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमें विकासखंड मऊरानीपुर तथा बंगरा के समस्त ग्राम प्रधान द्वारा प्रतिभाग किया गया
 बैठक खंड विकास अधिकारी गणेश कुमार तथा तहसीलदार मऊरानीपुर की सयुंक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें विकासखंड के समस्त कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे बैठक में मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं परचर्चा की गई
जिन ग्रामों में वाटर लेवल नीचे चला गया है उनमें टैंकर से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए साथ ही खराब हैंडपंपों की मरम्मत भी युद्ध स्तर पर कराई जाए
किसी भी कारण से किसी भी नागरिक को पेयजल से वंचित ना होना पड़े
-क्षेत्र में संचालित गौशालाओं मैं संरक्षित गोवंश को भूसा चारा पेयजल तथा गर्मी से बचाव के उपचार प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किए जाएं साथ ही ग्रामों के जो बड़े कृषक हैं उनसे भूसा दान हेतु व्यवस्था की जाए सर्वाधिक भूसा दान करने वाले के कृषकों को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत या सम्मानित भी किया जाएगा 
प्राय देखा जाता है की मुख्य रूप से गांव में विद्युत तार जो जर्जर स्थिति में हैं वह आंधी में टूट जाते हैं या खंबे टूट जाते हैं
साथ ही विद्युत के शार्ट सर्किट अथवा अन्य कारणों से अग्नि कांड जैसी घटनाएं हो जाती हैं उसके लिए भी प्रधानों से अनुरोध किया गया कि आप जागरूक रहें तथा इस तरह की घटनाएं होने पर तत्काल तहसील अथवा फायर ब्रिगेड को सूचित करें जिससे कि घटनाओं पर काबू पाया जा सके। इस मौके प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।बैठक का संचालन फैजान उल्ला खान बाबू ने किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.