मऊ रानीपुर (झांसी )उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले आज किसान कांग्रेस ने पेयजल की समस्या को लेकर तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में जंगी प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए जमकर नारेबाजी की समस्याओं का ज्ञापन उप जिलाअधिकारी अंकुर श्रीवास्तव के द्वारा जिलाधिकारी झांसी को भेजा गया । विगत 15 दिनों से मऊरानीपुर नगर एवं ग्रामीण अंचलों में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप हो चुकी है इस भीषण गर्मी में आम जनमानस एक एक बूंद पानी के लिए खून के आंसू रो रहा है जल विभाग के अधिकारियों की भ्रष्टाचारी तानाशाही गुंडई से तंग आकर आज किसान कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन भेजते हुए नगर एवं ग्रामीण अंचलों की पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं की जाती तो जिम्मेदारों का घेराव किया जाएगा बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी मौके पर किसान नेता शेखर राज बडोनिया ने कहा जल विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं आज पहली बार नहीं कई बार पेयजल आपूर्ति में भारी रुकावटें पैदा हुई हैं जगह-जगह पाइप लाइनों में लीकेज है इनकी शिकायत करने पर इनके कानों में जूं नहीं रेंग रही इन परिस्थितियों में आंदोलन बड़ा होगा जिम्मेदारों का घेराव किया जाएगा। किसान कांग्रेस नेता शिवनारायण सिंह परिहार ने कहां तहसील मऊरानीपुर इस्थित सकरार बांध 50 से 60 वर्ष पुराना बांध बना हुआ है इस बांध से हजारों एकड़ जमीनों की सिंचाई होती है नहरों द्वारा एवं मऊरानीपुर संपूर्ण नगर एवं ग्रामीण अंचलों में इसी बांध से पेयजल की आपूर्ति की जाती है लेकिन 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है एक एक बूंद पानी को आम जनता तरस रही है जिन की सुध लेने वाला कोई नहीं है पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं की जाती है तो जिम्मेदारों को घेराव किया जाएगा जरूरत पड़ेगी तो चक्का जाम भी किया जाएगा परिहार ने कहा जल विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ शासन तत्काल जांच करा कर दंडात्मक कार्रवाई करें प्रदर्शन के दौरान शिवनारायण परिहार शेखर राज बड़ोनिया प्रकाश रोनी पूर्व प्रधान किशोरी लाल श्याम सिंह शरतचंद्र हरिदयाल किशुन शेखर प्रकाश प्यारेलाल बेधड़क हरीश चंद्र मिश्रा रामाधार निषाद नंदराम सिंह खंगार अच्छे लाल अहिरवार शंकर कुशवाहा सहित कई लोग उपस्थित रहे ।