header

आग लगने से बर्बाद हुई गेहूं की फसल का मुआवजा 72 घंटे के अंदर शासन दे - शिवनारायण परिहार*

*आग लगने से बर्बाद हुई गेहूं की फसल का मुआवजा 72 घंटे के अंदर शासन दे - शिवनारायण परिहार* मऊरानीपुर, मौजा कंजा 3 बीघे में बोई गेहूं की फसल आग लगने से जलकर राख हो गई।
 चितावत  निवासी किसान भान सिंह का खेत कंजा मौजा स्थित लाल पुलिया के पास रोड के किनारे था जिसमे 3 बीघा खेत में गेहूं की फसल बोई थी जो पक कर तैयार थी आज अचानक लगभग 1:30 बजे अचानक आग लगने से 3 बीघे में बोई गेहूं की फसल जलकर राख हो गई फसल धू-धू कर जलने लगी आसपास के किसानों में हड़कंप मच गया आसपास के किसानों ने इकट्ठे होकर खेत मे लगी आग को बुझाई लेकिन आग बुझते बुझाते पूरी फसल जलकर राख हो गई किसान भान सिंह अपनी फसलों को जलता देख खून के आंसू रो रहा था कह रहा था साहब बर्बाद हो गए बड़ी मेहनत से लागत लगाकर खाद पानी की व्यवस्था करके फसल उगाई थी और जब फसल तैयार थी कटने का समय था उसी समय आग लगने से पूरी मेहनत बर्बाद हो गई आग लगने की सूचना तहसील प्रशासन को दी गई फायर बिग्रेड को दी गई लेकिन जब तक फायर बिग्रेड पहुंची जब तक खेत जल चुका था किसानों ने आनन-फानन में पानी की व्यवस्था कर आग बुझाई आग पर काबू किया मौके पर तहसील प्रशासन के कानूनगो मौके पर पहुंचे लेखपाल पहुंचे जहां पर फसलों की जांच पड़ताल की गई जिसमें कानूनगो मऊरानीपुर ने बताया 3 बीघे में गेहूं की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई जिसका सर्वे करके क्षति का आकलन करके तहसील प्रशासन को भेजा गया है आग लगने की सूचना मिलते ही किसान कांग्रेस नेता शिव नारायण सिंह परिहार मौके पर किसान के खेत पर पहुंचे किसान को ढांढस बांधते हुए हर संभव मदद की बात कही। साथ में कहां उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड का किसान कई वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं एवं सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहा है कभी ओलावृष्टि कभी अतिवृष्टि कभी सूखा के चलते यहां का किसान कर्जदार है कर्ज न चुका पाने की हैसियत में बुंदेलखंड में रोज किसान आत्महत्या को मजबूर है आज इसी कड़ी में किसान भान सिंह की खेत में बोई 3 बीघे की गेहूं की फसल में अचानक आग लगने से फसल जलकर राख हो गई जिस पर परिहार ने शासन प्रशासन से मांग की 72 घंटे में किसान की गेहूं की फसल जो आग लगने से जलकर राख हो गई उसकी क्षति पूर्ति शासन द्वारा 72 घंटे में की जाए साथ में फसल बीमा का लाभ दिलाया जाए अगर ऐसा नहीं होता तो आंदोलन किया जाएगा मौके पर ग्राम प्रधान राहुल सिंह दांगी किसान भान सिंह महेंद्र सिंह राजेंद्र सिंह पूर्व प्रधान रिंकू सिंह दांगी रामप्रकाश रामनरेश अखिलेश भोज राम प्रकाश मैथली भूपेंद्र कश्यप अखिलेश निषाद भागीरथ निषाद प्रदीप सिंह छिद्दूलाल  महेश  आशिक खान शेकर राज बड़ोनिया रामाधार निषाद प्यारेलाल बेधड़क आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.