header

अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

रिपोर्ट-कृष्ण कुमार
मोबाइल-7607175038

गरौठा झांसी।। आज मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष ध्रुवराम राजपूत ने उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ  महामहिम राज्यपाल के नाम उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बेमौसम बारिश एवं ओला वृष्टि से सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में नष्ट हुई रबी की फसलों का प्लॉट टू प्लॉट सर्वे कराकर समस्त किसानों को उनकी फसलों का मुआवजा दिया जाय जिससे तहसील गरौठा अंतर्गत आने वाले सम्पूर्ण ग्रामों के किसान अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। क्षेत्रीय किसान रबी की फसलों को लेकर चिंतित हैं किसानों ने बताया कि बेमौसम बारिश एवं ओला वृष्टि से मसूर,मटर,चना एवं सरसों की फसलों को बहुत नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि इस साल तो किसानों से भगवान भी रूठ गया है रबी की फसलें दिसंबर माह से ही मावठों के कारण प्रभावित हो गई हैं जिससे फसलों का उत्पादन ओर गुणवत्ता दौनोंं प्रभावित हुई कई किसानों की तो लागत भी नहीं निकल पाने से चितिंत हैं। मावठ से फसलें खराब होने के बाद किसानों ने सरकार से ओलावृष्टि के कारण हुए नुकसान का सर्वे करवाकर उचित मुआवजा देने की मांग की है। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष ध्रुवराम राजपूत, तहसील महासचिव राजाराम कुशवाहा, रजनी देवी (अध्यक्ष महिला मोर्चा भा0 कि0 यूनि0) सुमन लता सक्सेना,ममता देवी, पवना देवी, संजय कुमार, अनन्त सिंह,सलीम मंसूरी,पंकज राजपूत,राजेश शरण कौशिक,डालचंद आदि मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.