header

बुंदेली वार्ता Buundeli Varta क्या है? क्यों और किसने शुरू किया

बुंदेली वार्ता, एक्शन न्यूज़ इंडिया के फाउंडर आशुतोष नायक द्वारा शुरू किया गया एक बुंदेलखंड स्तरीय रीजनल समाचार माध्यम है. जो बुंदेली भाषा में समाचारों और सूचनाओं के लिए बनाया गया है.
बुंदेली वार्ता का मुख्य मकसद बुंदेलखंड में होने वाले तमाम साहित्य कार्यक्रम को विशेष कवरेज देना है. चूंकि यह उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के ऐन वक्त पर शुरू हुआ है। ऐसे में बुंदेलखंड में आने वाले उत्तर प्रदेश के झांसी समेत तमाम जिलों की चुनावी कवरेज भी इस पर की जा रही है। 
आशुतोष नायक इसको लगातार आगे बढ़ाने के लिए अपनी टीम के साथ पूरी कोशिश कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव की कवरेज के लिए तमाम राजनीतिक दलों के दावेदारों से लगातार बुंदेली भाषा में इंटरव्यू कर रहे हैं। जिसे पॉलिटिकल वार्ता का नाम दिया गया है। 
बहुत ही कम समय में तेजी से लोकप्रिय हुए बुंदेली वार्ता (Bundeli Varta) को लोग फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम के जरिए देख पा रहे हैं. और आसानी से लोगों को अपनी ही भाषा में प्रीमियम कंटेंट मिल रहा है.
Bundeli Varta की शुरूआत झांसी के मोठ कस्बे में नवंबर में शुरू हुए मोठ महोत्सव से की गई मोठ महोत्सव के हर रोज होने वाले साहित्य कार्यक्रम को बुंदेली वार्ता ने लाइव दिखाने का काम किया है। जिससे इसे काफी लोकप्रियता मिली। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.