header

दे दनादन चोरियां,,पुलिस ख़ामोश -- ?*

 मऊरानीपुर(झांसी) घर में चोर होने की आशंका पर जागी महिला ने शोर मचाया एवं पति के साथ मिलकर एक चोर को पकड़ भी लिया लेकिन बाकी के दो चोर नगदी जेवर लेकर भाग निकले।इस बीच पकड़े चोर ने तमंचा तान दिया और वह भी भाग निकला।पीड़ित दम्पत्ति सुबह कोतवाली आए यहां दिए प्राथना पत्र में नामजद केस दर्ज कर कार्यवाही की मांग की लेकिन पुलिस पूरे दो माह उसे चक्कर कटवाती रही।महिला के अनुसार नामजद चोर गाव का युवक था आरोप लगाया कि पुलिस ने उससे सांठ गांठ करके छोड़ दिया।इस पर पुलिस रवैया से तंग आकर महिला ने 156/3 के तहत न्यायालय का सहारा लिया जहा दिए साक्ष्य सबूत गवाही के आधार पर कोर्ट ने कोतवाली को गत 15 दिसम्बर यानी एक हफ़्ते पूर्व सुसंगत धारा में केस दर्ज करने के आदेश दिए लेकिन पुलिस ने न्यायालय के आदेश को ताक पर रख आदेश ठडे बस्ते में डाल दिया महिला कोर्ट आदेश हाथ में लिए अब कोतवाली के चक्कर काट कर चकर घिन्नी बनी है ।                                      यह पहला मामला नहीं है इससे पूर्व हुई चोरियो के प्राथना पत्र कोतवाली की रद्दी टोकरी में पड़े है।केस नंबर 1-- ग्राम चितावद निवासी महिला श्री मति सिमरा वाली पत्नी रतन रैकवार ने बताया कि गत 10 सितम्बर को वह परिवार सहित घर में सो रही थी मध्य रात्री उसे घर में आहट होने पर पति सहित जगाया तो देखा तीन युवक घर के कमरे में घुसे चोरी कर रहे थे।जब शोर मचाकर पकड़ने का प्रयास किया तो दो अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवरात व नगद 46 हजार रूपए लेकर भाग गए जबकि गाव निवासी युवक पकड़ लिया लेकिन वह तमंचे के बल पर भाग निकला।पीड़िता के अनुसार कोतवाली के एक दरोगा ने पूरे दो माह कार्यवाही के आश्वासन की घुट्टी पिलाते हुए आरोपियों से सांठ गांठ करते हुए उसकी सुनवाई नहीं की न ही केस दर्ज किया।इस पर वह न्यायालय गई जहां से उसके पच्छ में मामला दर्ज करने के आदेश हुए लेकिन कोतवाली में न्यायालय आदेश ठंडे बस्ते में पड़ा है जबकि कोर्ट ने 15 दिवस में केस दर्ज करने की आख्या तलब की है।         केस नंबर -- 2 --   गत 20 नवम्बर को परवारीपुरा देवलिया कॉलोनी निवासी कैलाश रैकवार की मां छोटे पुत्र के घर सोने गई अपने घर का ताला लगा गई रात में अज्ञात चोर उसके घर का ताला तोड़कर नगदी व जेवर चोरी कर ले गए।                                केस नंबर 3 -- राजपूत कॉलोनी गरोठा रोड निवासी प्रियंका पत्नी गजेंद्र सिंह राजपूत मूल निवासी ईटायल ने कोतवाली में दिए प्राथना पत्र में बताया कि उसके मायके ढ़ीकोली थाना बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ मे उत्सव था जिसमे शामिल होने वह परिवार सहित 24 नवम्बर को गई थी घर के कमरों में ताला लगा गई थी अज्ञात चोरो ने 24/25 नवम्बर की मध्य रात्रि छत के लोहे के जाल काटकर कमरे के ताले तोड़कर 25 हजार नगद व जेवर चोरी कर ले गए।                     केस नंबर 4 --मुहल्ला परवारीपुरा निवासी लाला सोनी ने 30 नवम्बर को कोतवाली में प्राथना पत्र देकर बताया कि उसकी टीकमगड़ रोड स्थित खदि यन चौराहे की देशी शराब की दुकान का अज्ञात चोर ताला तोड़कर बिक्री के रखे 55 हजार रूपए गुल्लक से चुरा ले गए।उक्त सभी चोरियो के प्राथना पत्र कोतवाली मे दिए गए लेकिन कार्यवाही जेरे इंतजार में है --- ?
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.