header

सिद्ध चक्र महामंडल विधान में 1024 अर्घ किए समर्पित

कटेरा (झाँसी) कस्बा कटेरा के खैरापति मोहल्ला स्थित चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में सिंघई परिवार द्वारा आचार्य श्री 108 विराग सागर जी महाराज की शिष्या श्रमणी आर्यिका रत्न 105 विनत श्री माताजी के सानिध्य में चल रहे सिद्धचक्र महामण्डल विधान में अभिषेक पूजा-पाठ के साथ-साथ अष्ट दिनी सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन दिगंबर जैन मंदिर में धूमधाम से किया जा रहा है। जिसमें भगवान के अभिषेक,शांतिधारा के साथ सिद्धों का गुणानुवाद भक्ति के साथ किया जा रहा है।
श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के आठवें दिन शुक्रवार को 1024 विशेष अर्घ्यों से सिद्ध भगवंतों की आराधना की गई।
आज के अनुष्ठान में मंडल पर आठों दिशाओं में अर्घ्य चढ़ाने व पुण्याहवाचन कलश करने एवं सुबह रिद्धि मंत्रों से शांति धारा करने का सौभाग्य सिंघई परिवार को मिला।
सिद्धचक्र के अंतिम दिन रविवार को हवन एवं विश्व शांति महायज्ञ तथा श्रीजी की शोभायात्रा के साथ अनुष्ठान का समापन होगा।
आर्यिका श्री के मांगलिक प्रवचन हुए जिसमे माता जी ने धर्म की महिमा को विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि हमेशा अच्छे कार्य करने चहिए जिससे यह भव और पर भव भी सुधरता है।
विधानाचार्य पंडित राजेश (राज) जैन ने बताया कि जब तीर्थंकर प्रभु को केवल ज्ञान होता है तब सौधर्म इन्द्र प्रभु की 1008 नामों से स्तुति करता है। तीर्थंकर प्रभु के 1008 लक्षण भी होते हैं उन्हीं 1008 गुणों को प्राप्त करने के लिए हम सभी आठवें दिन सिद्ध भगवंतों की सहस्त्र नाम के साथ आराधना करते हुए 1024 विशेष अर्घ चढाए।
सायंकाल के समय पंचपरमेष्ठी की महाआरती में संगीत पार्टी जितेंद्र के मधुर भजनों पर उपस्थित महिला एवं पुरुषों ने हाथों में दीपक लेकर तीर्थंकर भगवान की आरती उतारी।
इस अवसर पर सुनीता जैन, संध्या जैन, रश्मि जैन, मंजू जैन, अंजली जैन, सिमी जैन, हितांशी जैन, पूजा जैन, पूनम जैन, दिवाकर जैन, सिद्धार्थ जैन, गोरेलाल जैन, खूबचन्द्र जैन, गुलाबचंद्र जैन बरुआसागर, पुष्पेन्द्र जैन, नरेन्द्र जैन, रविन्द्र जैन, अरविन्द्र जैन, डालचंद्र जैन, खेमचंद्र जैन, पवन जैन बरुआसागर, राजेश जैन, पंकज जैन, कमलेश जैन, मुकेश जैन, मनोज जैन, प्रदीप जैन,  विनोद जैन, सुधीर जैन, शैलेश जैन, विवेक जैन, अंकित(मुन्ना) जैन, राजकुमार जैन, सौरभ जैन, पारष जैन, प्रिंस जैन, नमन जैन, अक्षत जैन, शिखरचंद्र जैन सहित कई लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.