header

गुरसरांय पुलिस के हत्थे चढ़े चोर, घर के बाहर रखे कीमती यंत्रो पर करते थे हाथ साफ

गुरसरांय । क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे चोरों को पकड़ने में आज गुरसराय पुलिस को सफलता मिली है। यह चोर गुरसराय क्षेत्र के अलग-अलग गांव में कृषि यंत्र समेत बाहर रखे सामानों को चोरी करते थे। जिन पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आज उन्हें जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरी मीना व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी गरौठा आभा सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना गुरसरांय पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति एव वाहन की चैकिंग कोटरा रोड पुलिया के पास की जा रही थी, तभी मुखबिर की खास सूचना पर दो संदिग्ध व्यक्ति की चैकिंग की गयी जिसके पास से दो अदद मिक्चर (सीमेन्ट बालू आदि मिलाने वाले) बरामद हुये। जिससे नाम पता पूछा गया तो उन्होने अपना अपना नाम 1. राजेश पटेल पुत्र वाला प्रसाद निवासी ग्राम मड़ोरी थाना गुरसरांय जिला झांसी उम्र 25 वर्ष 2. उमाकान्त उर्फ भज्जू पुत्र वादेलाल निवासी ग्राम मड़ोरी थाना गुरसराय जिला झासी 25 वर्ष इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर पूर्व से मु० अ-सं० 240/21 धारा 379/411 भादवि में पंजीकृत कर लिया गया है।

बरामदगी

1. दो अदद मिक्चर (सीमेन्ट बालू आदि मिलाने वाले ) अभियुक्त - नाम पता -

1. राजेश पटेल पुत्र वाला प्रसाद निवासी ग्राम मडोरी थाना गुरसरांय जिला झांसी उम्र 25 वर्ष 2. उमाकान्त उर्फ भज्जू पुत्र वादेलाल निवासी ग्राम मडोरी थाना गुरसराय जिला झासी 25 वर्ष

बरामद करनी वाली टीम

1. प्रभारी निरीक्षक श्री तुलसीराम पाण्डेय

2. उ0नि0 श्री अनुपम मिश्रा 3. का0 1423 सचिन दुबे

4. का0 191 आयुष कुमार

5. का0 1723 संजीव कुमार

6. का0 1398 सुमित कुमार

7. का0 607 हरीश गौतम
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.