header

खंड ब्लॉक में भीषण हादसा बाल बाल बचा, कार चकनाचूर

मऊरानीपुर(झांसी) खंड ब्लॉक में आज दोपहर उस समय भगदड़ मच गई जब वन विभाग द्वारा काटा जा रहा यूकेलिप्टस का भारी भरकम पेड़ सरकारी आवास पर आ गिरा जिसकी चपेट मे परिवार बाल बाल बच गया वहीं बाहर खड़ी कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। राहगीरों व स्टाफ की मदद से पेड़ हटाने की कोशिश की गई लेकिन पेड़ इतना भारी था कि अपनी जगह से हिला नहीं।मामला थाने पहुंचा जहा वन विभाग के दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।खंड ब्लॉक में बड़े बाबू के पद पर कार्यरत फैजान उल्ला खां पुत्र अहसान खान स्टाफ के दर्जनों कर्मचारियों सहित कोतवाली पहुंचे जहा दिए प्राथना पत्र में बताया कि आज सुबह वन विभाग के कर्मी हरीशंकर राय,प्रकाश नारायण तिवारी, भोला प्रसाद पाण्डेय,राममूर्ति तिवारी, सत्य प्रकाश तिवारी खंड ब्लॉक पहुंचे व बिना उन्हें व आसपास सरकारी आवासों में रहने वालों को बताए बगैर सरकारी आवास के पास लगे विशालकाय यूकेलिप्टस के पेड़ को काटने लगे।बताया कि  दोपहर करीब डेढ़ बजे पूरा पेड़ धमाके के साथ उनकी कार यू पी 93 ए वी 0786 के अलावा आवास पर आ गिरा इसे इत्तफाक ही कहे कि उस समय उनका परिवार आवास के आगन मे था पेड़ गिरते ही सभी उसकी चपेट में आ गए परिजन मामूली         चूटहिल हुए जबकि कार पूरी तरह छति ग्रस्त हो गई।कोतवाली में दिए प्राथना पत्र में वन विभाग के उक्त दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने व मुआवजे की मांग की।वहीं प्रतयछय दर्शियो के अनुसार पेड़ गिरने के धमाके से आसपास के भवन कम्पायमान हो गए दूर तक गई आवाज से मौके पर सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए बताया गया कि हादसा की सम्भावना होते देख वन कर्मी मौके से भाग निकले।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.