गुरसराय। सुशील स्टोन क्रेशर बेरियल पर बैठे कर्मचारी को दबंग व्यक्तियों द्वारा बेरियल तोड़कर बगैर रायल्टी के गाड़ी निकालने से मना करने पर बेरियल तोड़कर भागने का प्रयास किया गया। लेकिन वहां उपस्थित लोगों ने आगे उसकी गाड़ी को पकड़कर खड़ा कर लिया। बेरियल कर्मचारी के साथ मारपीट एवं ऊपर गाड़ी चढ़ाने एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने पर हैवतपुरा निवासी रामनाथ ने थानाध्यक्ष गुरसराय अजीत सिंह को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। जबकि उक्त मामला खनिज विभाग के संज्ञान में भी है।
हैवतपुरा निवासी रामनाथ ने थानाध्यक्ष गुरसराय को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि वह 22 अक्टूबर को सुबह लगभग 3 बजे के आस पास बेरियल पर था। उसी समय गुरसराय मुहल्ला नई बस्ती निवासी अपना 14 चक्का ट्रक जबरन निकालवाने लगे जिसे निकालने से मैने मना किया लेकिन यह दो लोग वहां दबंगई दिखाने लगे और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर ड्राइवर से ट्रक को जबरदस्ती निकालने के लिए कहा ड्राइवर द्वारा बेरियल तोड़कर गाड़ी को निकाला गया। और इन दो दबंग व्यक्तियों द्वारा हमारे साथ मारपीट की। वहां उपस्थित लोगों ने घटना को देखा तो भीड़ एकत्रित हो गई और भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया और 112 नं. को सूचना दी। जिसके चलते पुलिस ने ट्रक को घटना स्थल पर ही खड़ा करवा दिया। और ट्रक ड्राइवर को पुलिस पकड़ कर ले गई। लेकिन उसके खिलाफ पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। पीड़ित पक्ष ने कार्यवाही की मांग की है।
गुरसरांय से सोम मिश्रा की रिपोर्ट