header

पीड़ित महिला ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र की दबंगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग

पीड़ित महिला ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र की दबंगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग, 


रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। तहसील गरौठा क्षेत्रांतर्गत थाना गुरसराय के ग्राम दखनेश्वर निवासी रजनी पत्नी लालसिंह पाल ने पुलिस क्षेत्राधिकारी आभा सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ग्राम के ही कुछ दबंग व्यक्ति शिवकरन पुत्र रामनारायण व ऋषभ पटेल पुत्र विजयकरन निवासीगण दखनेश्वर आए दिन मुझे परेशान कर रहे हैं। तथा मुझे खेती-बाड़ी नहीं करने देते हैं जो भी व्यक्ति मेरे खेत पर जुताई करने के लिए वाहन लेकर जाता है उसे यह लोग डराते धमकाते हैं और गोली मारने की धमकी देते हैं इन लोगों की दबंगई की वजह से पूरा गांव इनकी बात मानता है। इनकी दबंगई की वजह से मैं खेती बाड़ी का काम नहीं कर पा रही हूं जिससे में और मेरे छोटे छोटे बच्चे भूखों मरने की स्थिति में है दिनांक 21 अगस्त 2021 को समय करीब 12:00 बजे दिन में जब प्रार्थी अपने खेतों की बखराई हेतु वाहन भाड़े से लेकर गई थी तो वहां पर विजयकरन आदि सभी लोग हाथों में असलहा लेकर आए और गाली गलौज करने लगे कि अगर किसी ने इसका खेत बखरा,जुताई की तो उसे जान से मार डालेंगे।
जिससे मेरा खेत बिना जुताई बखराई के पड़ा हुआ है और मैं दाने-दाने को मोहताज हूं ऐसी स्थिति में मेरे छोटे छोटे नाबालिक बच्चों का भरण पोषण कैसे होगा मेरी स्थिति को देखते हुए दबंग व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही की जाए जिससे प्रार्थीया अपनी खेती बाड़ी कर अपने बच्चों का भरण पोषण कर सके।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.