header

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की धूमधाम से मनाई गई जयंती एवं नारी सुरक्षा की दिलाई गयी शपथ

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की धूमधाम से मनाई गई जयंती एवं नारी सुरक्षा की दिलाई गयी शपथ
रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। कोतवाली गरौठा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लोगों को शपथ दिलाई गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदया आभा सिंह ने कोतवाली परिसर में ध्वजारोहण किया। वहीं उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदया आभा सिंह ने कहा कि देश की आजादी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का बड़ा योगदान रहा है। वहीं उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी को साफ-सफाई रखने की शपथ भी दिलाई।इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेश उपाध्याय ने गांधी जी के विचार और सिद्धांतों की चर्चा की एवं उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की लोगों से अपील की। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेश उपाध्याय एसआई सूर्यकांत त्रिपाठी एसआई भारत सिंह एसआई सोनपाल सिंह एसआई गुलाब सिंह सहित कस्बा के पत्रकार बंधु एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.