गुरसराय / महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर डॉ राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय गुरसराय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम एवं इकाई द्वितीय के संयुक्त तत्वाधान में छात्राओं की निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई l "स्वतंत्र भारत में शिक्षा का विकास "शीर्षक पर छात्राओं ने निबंध लिखकर अपने विचारों को प्रकट कियाl प्रतियोगिता में प्रिंसी साहू स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l उपासना नामदेव ने द्वितीय स्थान रोहिणी कुशवाहा एवं नंदनी लक्षकार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l निबंध प्रतियोगिता का आयोजन इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पहलाद गुप्ता एवं इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ धीरज दीक्षित ने किया lनिर्णायक के रूप में डॉ राजीव यादव डॉ यादवेंद्र सिंह रहेl प्रतियोगिता के बाद महा विद्यालय के प्राचार्य मेजर अखिलेश पिप रैया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा इस तरह की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से बौद्धिक ज्ञान में वृद्धि होती है तथा अपने मनोभावों को प्रकट करने का अवसर प्राप्त होता है l डॉक्टर पहलाद गुप्ता डॉक्टर धीरज दिक्षित डॉक्टर राजीव यादव डॉ यादवेंद्र सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए lइस अवसर पर नीलेश यादव पूनम यादव सावित्री शर्मा डॉ अजय गौर राम लाला यादव दीपक यादव हरगोविंद श्वेता अवस्थी प्रीति अर्जरिया आदि उपस्थित रहे l संचालन गुलाब राय शर्मा ने कियाl
रिपोर्ट सोम मिश्रा