घर में घुसकर मारपीट करने वालों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा दर्ज
रिपोर्ट, कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिरौना निवासी निशा देवी ने कोतवाली गरौठा में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही कुछ लोग हमारे घर आकर बेवजह गाली गलौज करने लगे मना किया तो उक्त लोगों ने एक राय होकर हमारे पति की पिटाई कर दी। उक्त लोगों ने मकान के अंदर घुस कर हमारे पति के सिर में कुल्हाड़ी मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। चिल्लाने पर घर परिवार के लोग बचाने हेतु आए तो उक्त लोग गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए महिला निशा देवी की तहरीर के आधार पर बिरोना निवासी रोहित व सोहित व आकाश पुत्र कमलाकांत व कमलाकांत पुत्र लक्ष्मी प्रसाद तिवारी आदि चारों लोगों के विरुद्ध महिला की तहरीर पर पुलिस ने चारों दबंगों के खिलाफ धारा 452 323 504 506 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।