header

ककरबई में राष्ट्रीय आंचलिक पत्रकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

ककरबई में राष्ट्रीय आंचलिक पत्रकार एसोसिएशन की बैठक संगठन के मण्डल प्रभारी रामपाल सिंह यदुवंशी एवं जिला अध्यक्ष शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में हुई संपन्न

रिपोर्ट, कृष्ण कुमार


ककरवई-झांसी आज कस्बा ककरवई में राष्ट्रीय आंचलिक पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक का आयोजन संगठन के मन्डल प्रभारी रामपाल सिंह यादव की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष शशिकांत तिवारी व जिला महासचिव चन्र्दप्रकाश द्विवेदी की उपस्थिति में प्रकाशचंद्र गुप्ता के आवास पर किया गया। इस मौके पर मौजूद संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बामौर ब्लाक की कार्यकारिणी का गठन करते हुए रामकुमार अग्रवाल को अध्यक्ष, सुगर सिंह यादव को उपाध्यक्ष, धर्मजीतसिंह यादव को सचिव, हेमन्त यादव को मीडिया प्रभारी, पवनयादव को मंत्री, श्यामसिंह यादव को महासचिव, कमलाकांत शर्मा कोषाध्यक्ष के पदपर नियुक्त किया गया। इस मौके पर मंडल प्रभारी रामपाल सिंह यदुवंशी ने कहा कि संगठन का पहला काम  पत्रकारों का उत्पीड़न रोकना होगा ब्लॉक कमेटी के जो भी पदाधिकारी आज संगठन से जुड़कर नई जिम्मेवारी ले रहे हैं उनको पूरी निष्ठा के साथ संगठन के हित में रहकर काम करना चाहिए ।वही शशिकांत तिवारी जिला अध्यक्ष ने उपस्थित पत्रकार साथियों से कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी प्रकार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन हमेशा पत्रकारों के हित की लड़ाई  लड़ने के लिए   खड़ा रहेगा। महासचिव चन्र्दप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि शीघ्र ही उच्च अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से संपर्क करके कस्बा में एक पत्रकार भवन का निर्माण कराया जाएगा। जिससे सभी पत्रकार साथी एक छत के नीचे बैठकर अपनीं समस्याओं को एक दूसरे से शेयर कर सकें अन्त में मीडिया प्रभारी हेमन्त यादव ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों व कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन द्वारा माह में एक वार सभी साथियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को मिलन सिंह परिहार ने बधाई दी ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.