header

धर्मों का मूल है सनातन धर्म- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

गुरसराय ( झांसी )। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक जय मां शारदा साहित्य सदन में आज स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो धर्म संसद में दिए गए व्याख्यान  की वर्षगांठ के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में खैर इंटर कॉलेज के प्रवक्ता जयप्रकाश बरसइयां कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संगठन मंत्री अभाविप अमन विश्कर्मा व जिला सह संयोजक मोहित कुशवाहा व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रानू खरे ने की।सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद के श्री चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को शुभारंभ करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने कहा स्वामी जी सच्चे अर्थों में धर्मयोद्दा थे। मुख्य अतिथि जयप्रकाश बरसइयां ने कहा कि स्वामी जी ने  अपना संपूर्ण जीवन सनातन धर्म के प्रचार प्रसार लगा दिया। उन्होंने बताया कि दुनिया की संपूर्ण धर्म सनातन धर्म से ही उत्पन्न  हुए हैं।अमन विश्कर्मा जी ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वामी जी के आदर्शो पर चलने वाला संगठन हैं। व नगर मंत्री हरिशचंद्र नायक ने कहा की विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलती है उनके बताए हुए मार्गो पर चलती है इस अवसर पर नगर मीडिया प्रमुख अवनीश देवलिया ,नगर सह मंत्री सत्यम सोनी ,नगर सह मंत्री प्रेरणा अडजरिया, कला मंच प्रमुख पलक नायक, एस एफ एस प्रमुख अनीता, नगर सदस्यता सह प्रमुख रिंकल देबलिया ,एसएसडी प्रमुख काजल अग्रवाल , मनीषा,रूबी और पत्रकारों में अंकित सेंगर उपस्थित रहे अंत में नगर मंत्री हरिशचंद्र नायक ने आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.