समथर- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
मरीजों के बीच जाकर राघव गुप्ता एवं सभी युवा साथियों द्वारा फल, सेनेटाइजर, एवम् मास्क वितरण किया गया।
साथ ही स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी जी का माल्यार्पण कर सम्मान किया।
समाजसेवी राघव गुप्ता ने अपने वक्तव्य के दौरान आश्वत किया कि युवाओं के साथ मिलकर हर एक जरूरत मंद गरीब असहायो की मदद प्रत्येक अवसर पर करता रहूंगा
क्योंकि यही मजदूर श्रेणी वर्ग के लोग हैं जो भारत के विकास में सदैव अग्रणी रहते हैं,
हमे युवाओं के साथ मिलकर मजदूर, श्रमिक, स्वास्थ विभाग के कर्मचारी , मरीजों व्यवसाईयों, की हर संभव मदद करने का संकल्प लेना चाइए!!
साथ में युवा साथी दीपक दुबे, मुदित पाठक, रिंकू सोनी, मयंक तिवारी, नितिन मिश्रा, राज चंचोदिया, पारस गुप्ता, रिज़वान, शानू, कार्तिक, आयुष, सुमित, पुल्ली आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट सोम मिश्रा