मोठ (झांसी)। मोठ क्षेत्र के खिरिया घाट पर दवा तोड़ने गए युवक की किसी ने मोटरसाइकिल पर कर दी। जिसके बाद युवक ने काफी खोजबीन की बाइक का पता नहीं चला। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
इसकी जानकारी देते हुए पीड़ित ने पुलिस को बताया कि प्रार्थी राधेलाल नि० ग्राम कुम्हरार थाना मोठ जिला झांसी का निवासी है कि प्रार्थी दिनांक 27.8.2021 को समय करीब 5 बजे शाम को अपनी मोटर साईकिल स्पेलेण्डर प्रो0 काला कलर की जिसका रजिस्टेशन नं० यू0पी0-93 ए0एन0 8375 को अपने घर से खिरियाघाट दवा तोडने गया था और प्रार्थी ने अपनी गाड़ी को सड़क किनारे लोक करके खड़ी कर दी थी और कुछ समय बाद जब प्रार्थी दवा लेकर वापिस आया तो मेरी मोटर साईकिल गायब हो चुकी थी प्रार्थी ने अपनी मोटर साइकिल की काफी खोजबीन की परन्तु कोई पता नहीं चला।