header

गरौठा विधानसभा में जनता की राय, राम जी परिहार के आने से भाजपा के खाते में जा सकती है सीट

गरौठा विधानसभा में जनता की राय मानी जाए तो प्रतिपाल सिंह( राम जी परिहार) के आने से भाजपा के खाते में जाएगी गरौठा सीट 

आपको बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी अभि से चढ़ती नजर आ रही है जिसको लेकर कई प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी में टिकट की होड़ में लगे हुए हैं वही प्रतिपल सिंह उर्फ राम जी परिहार महज एक कार्यकर्ता की तरह लोगों के बीच पहुंचकर सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों के बारे में बता रहे हैं विकास चाहते हो तो एक बार फिर से 2022 में उत्तर प्रदेश की गद्दी में योगी आदित्यनाथ जी को बैठाने के बारे में लोगों से निरंतर चर्चा कर रहे हैं उनका कहना है कि उन्हें टिकट मिले या ना मिले पर वह अपने भारतीय जनता पार्टी के लिए जी जान से मेहनत करेंगे  और करते रहेंगे और सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों के बारे में लोगों को पूरी जानकारी देते रहेंगे वही गरौठा विधानसभा में चर्चा का माहौल गर्म है क्योंकि राम जी परिहार निरंतर 10 वर्षों से समाज की सेवा करते नजर आ रहे हैं और हर गरीब लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं इन्होंने कई गरीब कन्याओं के हाथ पीले कराए हैं इनका मानना है कि हम सरकार से निरंतर गरौठा के चौमुखी विकास के लिए प्रयास कर रहे हैं वह दिन दूर नहीं जब हमारे गरौठा को एक नई पहचान मिलेगी गरौठा के लाखो लोगों का मानना है कि अगर इस बार 225 गरौठा विधानसभा से राम जी परिहार जी को टिकट दिया जाए तो हमारे क्षेत्र का भरपूर विकास हो जाएगा यही बात जब राम जी परिहार से द एक्सप्रेस चैनल ने कही तो उनका कहना है कि महज एक कार्यकर्ता बनकर कार्य कर रहे हैं उन्हें टिकट की कोई लालच नहीं है अगर सरकार उन्हें जिम्मेदारी देती है तो वह मैदान पर जरूरी उतरेंगे और गरौठा विधानसभा को एक नई पहचान देने का कार्य करेंगे एवं गरौठा विधानसभा को विकास की ओर ले जाने के लिए प्रयासरत रहेंगे



झांसी से जिला संवाददाता मिलन परिहार के साथ कृष्ण कुमार की खास रिपोर्ट
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.