header

सिद्ध आश्रम चकाडोरी पर आज बुढ़वां मंगल के मौके पर कई धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ बिशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

ककरवई-झांसी सिद्धपीठ चकाडोरी आश्रम पर आज बुढ़वां मंगलवार को बिशाल भंडारे के साथ समाप्त हुए सभी धार्मिक अनुष्ठान प्राप्त जानकारी के अनुसार चकाडोरी आश्रम पर बुढ़वा मंगल के मौके पर एक दिन पूर्व शुरू किए गए धार्मिक कार्यक्रमों के साथ साथ आज करवाए गए संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आचार्य ज्ञानेंद्र तिवारी के द्वारा पूजन करवाकर समापन किया गया। वहीं भक्तों द्वारा आगामी माघ माह में होने वाले श्रीराम महायज्ञ की सफलता के लिए बिधिविधान से पूजन अर्चन करवाते हुए ध्वज स्थापित कर श्रीराम महायज्ञ की सफलता का संकल्प लिया गया। धार्मिक आयोजनों के समापन के उपरांत महंत राकेश दास जी द्वारा आश्रम पर आए हुए भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो दोपहर दो बजे से देर रात तक अनवरत चलता रहा। इस मौके पर कार्यक्रम की निर्भग सफल होने के उपलक्ष में महंत राकेश दास जी द्वारा आश्रम से जुड़े हुए सभी भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां आने वाले सभी भक्तों की हनुमान जी महाराज हर मननोकामना पूर्ण करते हैं आप सभी के सहयोग से आश्रम पर प्रतिवर्ष श्रीराम महायज्ञ का आयोजन विगत कई वर्षों से होता चला आ रहा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से राजीव गुप्ता, राजेशवैद्य झांसी, संजयपटवारी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल झांसी, नेहलसिंघई, विवेक चतुर्वेदी मऊरानीपुर, प्रदीपगुप्ता उर‌ई, दीपकमलैया पूंछ, नरेंद्रचौहान ग्वालियर, कमलापत उपाध्याय, प्रीतमयादव सहित कई भक्त जन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.