header

CMO झांसी और महिला प्रशासनिक अधिकारी ने गरौठा CHC का किया औचक निरीक्षण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार एवं महिला प्रशासनिक अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरौठा का किया औचक निरीक्षण


Riport,Krishan Kumar

गरौठा झांसी।। आज नगर गरौठा में शासन के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें झांसी जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को देखा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को देखते हुए प्रसन्नता जताई और कहा कि ऑक्सीजन प्लांट का सुभारंभ करने हेतु मंत्री भानु प्रताप बर्मा एवं झांसी जिलाधिकारी का आज दिनांक 12/09/2021 को आगमन होगा वहीं सरकार द्वारा कोरोना जैसी महामारी के चलते जगह जगह ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं जिससे लोगों को भरपूर ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सके वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा डेंगू मलेरिया जैसी घातक बीमारियों से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिससे किसी प्रकार की बीमारियों का कोई खतरा ना रहे। इस मौके पर बामौर चिकित्सा अधिकारी केके राजपूत, गरौठा चिकित्सा अधिकारी राहुल गुप्ता, उप जिलाधिकारी गरौठा धीरेंद्र प्रताप यादव अमित राय अमित सचान  स्टेनो राहुल सिंह सहित समस्त कस्बा के कई लोग मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.