header

प्रवासी मजदूरों को बाटी की राहत सामग्री



गुरसरांय| जन साहस सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी के सहयोग से प्रवासी मजदूरों, एकल महिला- पुरुष, निराश्रित बुजर्गो, को कोविड-19 महामारी के चिन्हित 50 मजदूरों को ब्लॉक गुरसरांय में राहत सामग्री वितरण किया गया । ये वे मजदूर हैं जिन्होंने जन साहस संस्था द्वारा दिये गए हेल्पलाईन नंबर पर सहयोग के लिए कॉल किया था। साथ ही ऐसे भी प्रवासी मजदूर हैं जिनका सर्वे जन साहस की टीम द्वारा भौतिक सत्यापन के बाद राहत सामग्री दी गई। ये ऐसे प्रवासी मजदूर हैं जो लॉक डाउन में अपने घर लौट आये थे और बेरोजगार हैं। प्राथमिकता के आधार पर उनको  राहत सामग्री  के लिए चिन्हित किया गया। जिसमे आटा 25 किलोग्राम, चावल-10 किलो दाल-3.5किलोग्राम, चीनी 2किलो, पिसी हल्दी-200ग्राम, पिसी मीर्च-500 ग्राम,साबुन नहाने वाला-5 नग,
तेल -2kg, नमक-1kg, सैनिटरी पैड 1 पैकेट, सैनीटाइजर-01 बोतल और डबल लेयर मास्क 20 वितरित किया गया । जिसमे प्रोग्राम के जिला समन्वयक सैफ जीलानी, फील्ड आफिसर प्रदीप, संतोष कुमार, अल्तमश खान, चन्द्रपाल बंसल द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एवं कोरोना प्रोटोकॉल को प्राथमिकता देते हुए प्रवासी मजदूरों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन *खण्ड विकास अधिकारी गुरसरांय श्री राहुल मिश्रा* एवं *सहायक विकास अधिकारी श्री प्रकाश बाजपाई* द्वारा किया गया ।

उपस्थित लोगों में बैक्शीन की जानकारी  दी गयी। इस सराहनीय पहल के लिए उपस्थित लोगों ने जन साहस का आभार प्रकट किया ।

गुरसरांय से सोम मिश्रा की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.