header

प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत खरका में किया गया वृहद् वैक्सीनेशन

ककरवई-झांसी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के मौके पर समीपवर्ती ग्राम पंचायत खरका के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बामौर डा के के राजपूत के निर्देशन में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिलाष यादव की उपस्थिति में लगाया गया। आज आयोजित महाशिविर में कुल 600 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, आज आयोजित शिविर में बैक्सीन लगवाने वालों में खासा उत्साह देखने को मिला पूरे दिन बरसात होने के बाद भी लोग बाग पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बरामदे में लंबी कतारों में लगे रहे। प्रधान पुत्र कौशल यादव ने बताया कि आज आयोजित किए गए बैक्सिनेशन शिविर में खरका गांव के शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसके अलावा कुछ लोग सिया व भौंव‌ई से भी वैक्सीन लगवाने के लिए खरका आये। इस मौके पर प्रमुख रूप से राजकुमार त्रिपाठी सुपरवाइजर, अरविंदसिंहबुंदेला, संदीपसचान फार्मासिस्ट ए एन एम मीना यादव, कौशल्या, सविता यादव, मीना कटियार लेखपाल प्रवेश नायक सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.