प्रगति विचारधारा फाउंडेशन के तत्वाधान में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
सुधीर श्रीवास्तव ने नातिनी के जन्मदिन पर 51 पौधारोपण कर की अनूठी मिसाल पेश की
ललितपुर. सामाजिक संस्था की पहल पर लग रहे एक हजार पौधा रोपण के क्रम में आज सामजिक संस्था प्रगति विचारधारा फाउंडेशन के तत्वाधान में ग्राम कुम्हेडी जिला ललितपुर में तालाब किनारे वृक्षारोपण किया गया जिसमे कई लोगो ने उपस्थित रहकर पोधा रोपण में सहयोग किया
सामाजिक संस्था प्रगति विचार धारा फाउंडेशन की पहल पर समूचे प्रदेश के विभिन्न जनपद में पौधा रोपण किया जा रहा है आज ग्राम कुम्हेडी जिला ललितपुर में तालाब किनारे सुधीर श्रीवास्तव (जिला संयोजक आई टी सेल हिन्दू युवा वाहिनी ललितपुर)की पोती एवं शशांक श्रीवास्तव की पुत्री कु मीसा
के जन्म के उपलक्ष्य बृहद स्तर पर पोधा रोपण किया सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी को किसी भी शुभ अवसर पर पेड़ लगाना चाहिये से जिससे आसपास का बातावरण शुद्ध रहे वृक्ष हमारे जीवन मे कई तरह के लाभ देते रहते है और वर्तमान में जिस तरह वैश्विक महामारी कोरोना के कारण ऑक्सीजन की कमी से लाखों लोगों ने जान गवाई उस समय में वृक्षों का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है आज इस पौधा रोपण में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए है और उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड का भी इंतजाम किया गया इस मौके पर महंत पुष्पेंद्र कटारे गड़ी मन्दिर देवी सिंह राजपुर दौलत खंगार जयराम कुशवाहा नत्थू कुशवाहा माते कुशवाहा दीन दयाल विदुआ संजय चौधरी आदि मौजूद रहे
फ़ोटो नेहा नीरज खरे
प्रगति विचार धारा फाउंडेशन संस्था ने 1हजार पौधा रोपण का लक्ष्य लिया हुआ था जिसके तहत विभिन्न जनपदों में पौधा रोपण किया जा रहा आज कुम्हेडी में संस्था की टीम के सहयोग से यहाँ करीब 51 पौधे रोपे गए उनकी सुरक्षा के लिए लोगो को उपाय बताए गए जिससे उनकी देख भाल होती रहे
नेहा नीरज खरे
केंद्रीय अध्यक्ष
रिपोर्ट सोम मिश्रा