header

रेपिड एक्शन फाॅर्स और पुलिस बल ने संयुक्त पैदल गस्त कर दिया सुरक्षा का भरोसा

 रेपिड एक्शन फाॅर्स और पुलिस बल ने संयुक्त पैदल गस्त कर दिया सुरक्षा का भरोसा

प्रद्युम्न तिवारी

ललितपुर// इन दिनों ललितपुर जनपद में विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए रेपिड एक्शन फाॅर्स की एक कंपनी जो इन दिनों भोपाल से 107 नंबर कंपनी ललितपुर में मौजूद हैं। जगह-जगह थाने में जाकर हर थाना क्षेत्र में पैदल मार्च निकाल वहां की जनता को सुरक्षा का भरोसा प्रदान कर रहे हैं । गौरतलब हो की जनपद ललितपुर में रेपिड एक्शन फोर्स का 10 दिवसीय परिचय अभ्यास कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इस क्रम में  पुलिस अधीक्षक ललितपुर महोदय  निखिल पाठक के निर्देशन में आज  दिनांक 01.09.21 को रेपिड एक्शन फोर्स के सहा0कमाण्डेन्ट श्री रण सिंह मय फोर्स व थानाध्यक्ष मड़ावरा , प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार दुबे जाखलौन मय पुलिस बल द्वारा संयुक्त रुप से थाना क्षेत्र में पैदल गस्त कर परिचय अभ्यास के दौरान जनसंख्या साक्षर निरक्षर लोगों की संख्या, सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील इलाकों तथा बलवाइयों एवं दल के सदस्यों द्वारा राजनैतिक दलों समाजसेवी एवं स्वय सगठनो की भी जानकारी की गयी, बल द्वारा सभी क्षेत्रों तथा रास्तों का मानचित्र भी तैयार किया गया। जिससे अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर इस पर निंयत्रण के लिए नियत स्थल पर तत्काल पहुचने में सुविधा हो ।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.