भाजपा किसान मोर्चा की जिला कार्यकारिणी घोषित, इंजी. रीतेश मिश्रा बने जिला मीडिया प्रभारी
वेदप्रकाश चतुर्वेदी बने जिला कोषाध्यक्ष वहीं नरेश कुमार साहू बने जिला कार्य समिति सदस्य
टहरौली (झाँसी) - भारतीय जनता पार्टी, किसान मोर्चा जिला झाँसी ग्रामीण की जिला कार्यकारिणी आज जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह कंसाना द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा के अनुमोदन के बाद घोषित कर दी गयी है ।
भाजपा किसान मोर्चा की जिला कार्यकारिणी में टहरौली के वरिष्ठ पत्रकार और टहरौली व्यापार मण्डल के अध्यक्ष इंजी. रीतेश मिश्रा "राघवेन्द्र" को जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया है ।
इंजी. रीतेश मिश्रा "राघवेंद्र" का मनोनयन किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मन्त्री रामनरेश तिवारी और स्थानीय सांसद अनुराग शर्मा की प्रबल संस्तुति पर किया गया है । वहीं टहरौली निवासी वेदप्रकाश चतुर्वेदी को किसान मोर्चा में जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया है । इसके पहले वेदप्रकाश चतुर्वेदी जिला सह कोषाध्यक्ष के पद पर काम कर चुके हैं ।
वहीं टहरौली क्षेत्र के ग्राम पिपरा निवासी पत्रकार नरेश कुमार साहू को जिले में कार्य समिति सदस्य बनाया गया है ।