header

गुरुओं की सरांय गुरसरांय पहुंच कर दीपनारायण ने किया 4 पीढ़ी के गुरुओं का सम्मान

गुरसरांय। झांसी के गुरसराय स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय में आज शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ कि पूर्व विधायक दीप सिंह के मुख्य आतिथ्य और प्रसिद्ध सितार वादक पंडित परशुराम पाठक अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यरत और सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती और डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद महाविद्यालय क्षेत्र में सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद छात्राओं ने कार्यक्रम में आए अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत गाया।
इस दौरान बतौर मुख्यातिथि पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज में यहां तक पहुंचा हूं इसमें गुरुओं का श्रेय है। बिना गुरु के आशीर्वाद के कोई आगे नहीं बढ़ सकता। इस दौरान दीपनारायण ने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि लोग आपके भरोसे अपने बच्चों को आपके पास भेजते हैं। ताकि आप उनके बच्चों को काबिल बनाकर एक अच्छा मुकाम दिलाएंगे। 
इस दौरान पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने अपनी दिवंगत माता जी श्री मति रमा देवी की स्मृति में रोपे गए पीपल के बृक्ष में जलार्पित किया।
*4 पीढ़ी के शिक्षक रहे मौजूद, गुरुओं के गुरु बैठे एक साथ*
कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता के रूप मौजूद में क्षेत्र के जाने-माने शिक्षक परशुराम यादव, रमेश मौर्या ने लोगों को संबोधित किया।
इन गुरुओं का हुआ सम्मान
धनप्रकाश तिवारी, परशुराम पाठक, रामकुमार परिहार, जगमोहन समेले, सत्यप्रकाश शर्मा, रामकुमार मिश्रा, मंजू बरसैयां, गायत्री सेन, श्री मति बबली गुप्ता, केके तिवारी, रामपाल, ब्रजेन्द्र खरे, शिवराम श्री वास्तव, जगदेव तिवारी, रमेश कटियार, प्रागीलाल, सत्यप्रकाश दुबे समेत अन्य कई शिक्षकों का सम्मान किया गया।

इस दौरान डॉ रविन्द्र अड़जरिया, जनक सिंह गौर, लखन गुप्ता, रमाशंकर मोदी, सतीश चौरसिया, ओमप्रकाश लाला, भज्जू खिरिया, नजीर माते, योगेश जैन, लालजी छिरौल्या, जेपी यादव, राजेन्द्र विलैया, दिव्वन यादव, मोती पाल, कश्मीर माते, लोकेन्द्र माते, हरीओम फौजी, लला यादव, संदीप कोठारी, देवेन्द्र यादव, पूर्व चेयरमैन गोपीनाथ बक्शी, मोती पाल, शिवम भौवई,राज सेमरी, अमित कुमार यादव, भोले राजा बरमपुर, पप्पू परिहार आदि लोग शामिल रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.