पाल बघेल धनगर जिलाध्यक्ष का स्वागत*
0
अक्टूबर 24, 2024
मऊरानीपुर।अखिल भारतीय पाल बघेल धनगर महासभा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष एडवोकेट भरत पाल का स्वागत कार्यक्रम डॉक्टर राजपाल की आवास पर रखा गया जिसकी अध्यक्षता प्रधान बिहारी पाल ने की। ज्ञात है कि 23 अक्टूबर को राजकीय संग्रहालय झांसी में आयोजित महासभा का सम्मेलन व दशहरा मिलन समारोह में एडवोकेट भरत पाल रेवन को जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इस ज़िला स्तरीय निर्वाचन के चुनाव अधिकारी रहे डॉक्टर एच के राजपाल ने बताया कि नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष समाज से काफी लंबे समय से जुड़े हैं, उन्होंने समाज सेवा में अपनी युवावस्था को समर्पित कर दिया। समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक उनकी पहुंच होने से संगठन का मजबूत ढांचा तैयार होगा। प्रधान बिहारी पाल ने जिला अध्यक्ष के व्यवहार एवं युवा पक्ष की भूरि भूरि प्रशंसा की और तहसील मऊरानीपुर की ओर से बधाई व शुभकामनाएं दी। प्रमुख वक्ताओं में अध्यापक मुकेश पाल खकौरा नंदू पाल परवारीपुरा, सुरेंद्र पिपरोकर, रंजीत ठेकेदार राम सिंह बड़ागांव रहे। इसी बीच सर्वसम्मति से बिहारी पाल पूर्व प्रधान धायपुरा को तहसील अध्यक्ष एवं नंदू पाल मऊरानीपुर को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। स्वागत श्रृंखला में राकेश पाल नवादा, सिद्धू पाल गायक, मनोज पाल युवा नेता, राजाराम बघेल, कुलदीप सिंह धनगर, सुनील गांधी गंज, हीरालाल पाल, विजय धनगर, वृंदावन पाल, खेमचंद पाल कदौरा, आसाराम पाल गायकसुरेश पाल, कन्हैया लाल पाल, गोटीराम पाल, एडवोकेट अनिरुद्ध पाल, रामरतन राजपाल, मुन्ना पाल, गुलाब पाल संचालन सुनील पाल ने किया।
Tags