सुशील रिछारिया दवा विक्रेता संघ के नगर अध्यक्ष मनोनीत*
0
अक्तूबर 18, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) दवा विक्रेताओं व केमिस्ट हितों,उनकी आवाज बुलंद करने व मेडिकल स्टोर संचालकों के उत्पीड़न को रोकने की दिशा में कार्य कर रहे अभिनव मेडिकोज के संचालक सुशील रिछारिया को बुंदेलखंड केमिस्ट एसोसिएशन के बुंदेलखंड केंद्रीय अध्यक्ष विनय उपाध्याय ने उनको मऊरानीपुर का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया।इस मौके पर नगर के दवा विक्रेता साकेत बिहारी मोर,संदीप मोर, प्रवीण सराफ,राजेंद्र सोनी,पंकज दमेले,नसीम अहमद सिद्दकी,श्याम बिहारी सोनी,संजू पाठक,राकेश राजपूत सहित सभी दबा विक्रेताओं ने हर्ष जताते हुए मिठाई वितरित की।
Tags