पात्रता के आधार पर मिलेंगे आवास--कनोजिया*
0
सितंबर 05, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) पी एम तथा सी एम आवास योजना के तहत पात्रों तक निशुल्क आवास पहुंचाने के लिए आज ग्राम कदोरा में प्रधान दयाराम, ए डी ओ पंचायत मनोज कुमार लोधी, सचिव प्रेमसागर कनोजिया,पंचायत सहायक अंकित विश्वकर्मा की उपस्तिथि में खुली चौपाल लगाई गई।इस दौरान सचिव प्रेमसागर कनोजिया ने मोजूद ग्रामीणों को पात्रता के बारे में बताते हुए कहा कि जिनके पास खुद के घर नहीं है।खुले आसमान के नीचे सोते है।मकान कच्चे हो।आश्रय विहीन भीख मांगकर जीवन यापन करते हो।हाथ से मेला उठाने वाले। जनजाति समूह,वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूर आदि पात्रता की श्रेणी में आते है।इनको वरीयता पर आवास दिए जायेंगे।इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags