*इमरजेंसी का बीमार शौचालय ---?*
0
सितंबर 04, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) सामुदायिक स्वास्थ केंद्र यानी सरकारी अस्पताल यूं तो भव्य इमारत बाहर से दिखने में बहुत सुंदर लगता है लेकिन जब इसके अंदर जाओ तब इसका बदरंग चेहरा सामने आता है।इस अस्पताल में वो मरीज उपचार कराने आते है जिनकी जेब में पैसा नही होता।एक रुपए के पर्चे पर डाक्टर से लेकर दबाई तक सब मुफ्त मिलती है।अब हाल यह है कि दवा के साथ ही बीमार लोगों को कई नई बीमारियां तोहफे में मिल रही है।बीमार चल रहे इस अस्पताल का छह बिस्तर वाले इमरजेंसी वार्ड का एक मात्र शौचालय इस उद्देश्य से बना है कि ऐसे गंभीर मरीज जो चलने फिरने में लाचार होते है वह इस शौचालय का इमरजेंसी में उपयोग करते है।लेकिन साफ सफाई नियमित न होने से गन्दगी से बज बजा रहे इस शोचालय में मरीज नही जा पा रहे है।यह शौचालय उन गंभीर मरीजों के लिए है जो चलने फिरने में लाचार है परिजन मरीज को इस शौचालय में लाते है। लेकिन अब वह भी बंद हो गया।chc अधीक्षक डा आर जे सिंह मरीज हित में इस ओर गंभीरता पूर्वक ध्यान दे।
Tags