कोतवाल शिवकुमार सिंह राठौर ने किया चोरी का पर्दाफाश*
0
सितंबर 30, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) गत 21 सितंबर की रात नगर के गोपाल गंज मुहल्ला के एक घर से हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए कोतवाल शिवकुमार सिंह राठौर ने अपने अधीनस्थ निरीक्षक सुधाकर सिंह,महिला एस आई मंजू देवी,राज कुमार पटेल,सिपाही रामू,रवीश,आशीष के साथ आज गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर बड़ी माता मंदिर दमेले चौक निवासी महेश व सचिन अहिरवार को ग्रामोदय स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया उनकी निशान देही पर चोरी गए सोने चांदी के जेवरात व नगद रुपए बरामद कर चालान किया।
Tags