नवरात्री,दशहरा,दीपावली पर्व को लेकर पीस कमेटी आयोजित*
0
सितंबर 30, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) आगामी नवरात्री दशहरा,दीपावली पर्व को लेकर कोतवाली में पीस कमेटी का आयोजन SDM गोपेश तिवारी,CO लछमी कांत गोतम की अध्यक्षता व कोतवाल शिवकुमार सिंह राठौर के सयोजन में आयोजित की गई। पीस कमेटी का सफल संचालन वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व पार्षद पत्रकार राजेश बिलटिया ने किया।इस मौके पर पालिका एस आई राजेंद्र रावत सहित उपस्थित जनों ने अपने अपने विचार रखे सुझाव दिए समस्याएं व समाधान बताए।SDM व CO सहित कोतवाल ने सभी को आश्वशित किया।बैठक में सभ्रांत लोग मौजूद रहे।
Tags