मंदिर के पास से शराब ठेका हटवाने के लिए सांसद अनुराग शर्मा ने डी एम को आदेशित किया*
0
सितंबर 22, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) बीस साल से मंदिर के निकट संचालित हो रहे शराब के ठेके से छेत्र वासी त्रस्त है तो वही महिलाओं का मंदिर आवागमन बाधित होने के चलते समाजसेवी डा एच के राजपाल ने झांसी सांसद को भेजे पत्र में उक्त ठेका जनहित में अन्य स्थल से संचालित करवाने की मांग की जिस पर सांसद अनुराग शर्मा ने तत्काल जिलाधिकारी को भेजे पत्र में संबंधित शराब ठेका मंदिर के पास से हटवाने के आदेश दिए है।शिवगंज निवासी समाजसेवी डा एच के राजपाल ने पत्र के माध्यम से सांसद अनुराग शर्मा को दिए पत्र में अवगत कराया कि मुहल्ले में कारसदेव एव काली मंदिर से महज तीस मीटर की दूरी पर गत बीस सालों से देशी शराब का ठेका संचालित होने से छेत्र का माहौल खराब हो रहा है वही श्रद्धालु महिला पुरुषो को मंदिर आवागमन में शराबियों की अश्लील गालियों से रोज दो चार होना पड़ रहा है अतः जनहित में उक्त शराब का ठेका अन्य जगह स्थांतरित करवाया जाए।इस पर सांसद अनुराग शर्मा ने जिलाधिकारी झांसी को लिखे पत्र में आदेशित किया है कि उक्त ठेका तत्काल प्रभाव से अन्य जगह से संचालित करवाया जाए जिससे यहां के निवासियों तथा श्रद्धालु महिला पुरुषो को हो रही परेशानी से मुक्त कराया जाए।पत्र में उल्लेखित किया गया है की शिक्षा संस्थानों व मंदिरों के पास शराब के ठेके न खोले जाने के शासनादेश भी है।
Tags