header

सिर्फ खाकी वर्दी नही हमदर्दी भी,पागल महिला को प्रसव वेदना पर पहुंचाया अस्पताल*

मऊरानीपुर(झांसी) पुलिस की खाकी वर्दी के अंदर भी मानवीय मूल्यों का दिल धड़कता है।या यूं कहें की वर्दी ही नही हमदर्दी भी।ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब रानीपुर में रात्रि गश्त के दौरान फुट पाठ पर एक मानसिक विछप्त महिला प्रसव वेदना से तड़फती दिखी।उसकी हालत पर तरस खाकर पुलिस पिकेट ने तत्काल 102 नंबर को डायल कर मौके पर तलब करते हुए गर्भवती महिला को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मऊ रानीपुर भिजवाया गया। यहां उसने बच्चे को जन्म दिया। दोनों की हालत ठीक देखते हुए कोतवाली पुलिस ने प्राप्त सूचना पर महिला के बारे में जानकारी की जिस पर खोजबीन में वह ग्राम उपडार चौकी रानीपुर छेत्र की निकली जिस पर उसकी सास,जेठ आदि को सूचित किया गया।इधर जब तक महिला की सास व जेठ आते तब तक कई निसंतान परिवार सूचना पर अस्पताल आ पहुंचे हर कोई बच्चे को गोद लेने को रजामंद हो गए।उधर सूचना पर सास जेठ आ जाने पर महिला व बच्चे की सुरछा में महिला पुलिस सहित एक पिकेट लगा दी गई।विवरण के अनुसार कंचन पत्नी परमानंद निवासी उपडार अब से कुछ समय पूर्व मानसिक रूप से विछप्त हो जाने पर ससुराल से भागकर रानीपुर आ गई।वह यही फुटपाथ पर रहकर भीख मानकर गुजारा करने लगी।गत देर रात वह रानीपुर स्थित एक मार्ग की पट्टी पर प्रसव वेदना से कराह रही थी।रात्रि पुलिस पिकेट ने तत्काल 102 को फोन लगाकर बुलवाया व सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मऊ रानीपुर तक साथ लाकर भर्ती कराकर चले गए। रात्रि में प्रसव वेदना के बीच कंचन ने एक बच्चे को जन्म दिया।इस पर बच्चे को गोद लेने वालों की भीड़ लग गई।इसकी जानकारी लगते ही केंद्र अधीक्षक डा आर जे सिंह ने कोतवाली को अवगत कराया जिस पर कोतवाल ने दो महिला एक पुरुष सिपाही भेज कर महिला कंचन को अभीरछा में ले लिया व उपडार स्थित सुसराल खबर भेजी वहा से सास           जशोदा पत्नी मथुरा व जेठ प्रभु को पुलिस अस्पताल लेकर आई।सास का कहना था कि कंचन को पूर्व से तीन पुत्री एक पुत्र है उसका पति शराब पीने का आदी है जिसके चलते गृह कलेश इतना बड़ गया कि कंचन मानसिक संतुलन खो बैठी और पागलों की हालत में घर छोड़ रानीपुर में भीख मांगने लगी।इस मामले में सुरछा में लगी महिला सिपाहियों ने बताया कि उक्त महिला को पुलिस टीम उसकी ससुराल तक छोड़ने जायेगी।वही सास का कहना था कि वह बच्चे को किसी को भी गोद नही देगी बल्कि उसकी परवरिश खुद करेगी साथ ही पागल हुई बहू को भी साथ रखेगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.