अध्यात्म ही जीवन की उर्जा है -- राज्योगनी कविता बहिन*
0
सितंबर 10, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) समाज में पत्रकारों की भूमिका पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नई बस्ती स्थित ब्रम्ह कुमारी प्रजापति ईश्वरीय विश्व विद्यालय के नए भव्य भवन में गुरसराय से पधारी राज्योगनी बहिन कविता जी के सानिध्य बहिन राज योगनी वी के चित्रा बहिन जी के सयोजन व राज योगनी बहिन रचना जी के संचालन में संपन्न हुआ।इस मौके पर कविता बहिन जी ने अपने ओजस्वी धारा प्रवाह वाणी से ज्ञान से अज्ञान की ओर जाने का मार्ग बतलाते हुए कहा कि अपने अंतरात्मा के अंदर के दीपक को प्रज्वलित कर आत्मा से परमात्मा को पाने का प्रण ले कहा कि आत्मा का दीपक बुझ जाता है तो जीवन अंधकार मय हो जाता है अतः बाहरी दीपक जलाने से बेहतर है अपने अंदर आत्मा के दीप को प्रज्वलित करे।सभी त्तनाव मुक्त रहे इससे बेहतर सोच और सफलता के रास्ते खुल जाते है।अध्यात्म ही जीवन की ऊर्जा है।इस मौके पर पत्रकार रवि अग्रवाल रठा,सुधीर जैन,समाज सेवी राजेश बिलाटिया,प्रधान गुड्डू मिस्त्री, पत्रकार सोनू मिश्रा,रवि परिहार,राजीव दीछित,मंगल सिंह सेंगर,संजीव तिवारी,प्रियंका राजपूत ने विचार व्यक्त किए।राज योगनी बहिनों ने सभी पत्रकारों को तिलक बैज लगाकर उपहार देते हुए सम्मानित किया।इसके बाद सभी ने शिवजी का सहभोग प्राप्त किया।आभार बहिन वी के चित्रा जी ने जताया।बताते चले कि बर्ष 1992 में नगर के साबुन ग्राम बंधु प्रेस के पीछे दो किराए के छोटे से कमरों से बहिन चित्रा जी ने जो नीव डाली।लगातार अथक प्रयास के चलते गांधी गंज में भव्य विश्वविद्यालय बनवाया।इसके बाद नई बस्ती में भव्य विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया गया।
Tags